Arvind Kejriwal Arrested Update: 'मेरा जीवन देश के लिए समर्पित है चाहे अंदर रहूं या बाहर रहूं', कोर्ट में केजरीवाल ने कहा

By धीरज मिश्रा | Published: March 22, 2024 04:07 PM2024-03-22T16:07:24+5:302024-03-22T16:20:08+5:30

Arvind Kejriwal Arrested Update: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को कहा है कि मेरा जीवन देश के लिए समर्पित है। मैं चाहे अंदर रहूं या बाहर रहूं।

Arvind Kejriwal Arrested live updates supreme court arvind said my life dedicated to the country | Arvind Kejriwal Arrested Update: 'मेरा जीवन देश के लिए समर्पित है चाहे अंदर रहूं या बाहर रहूं', कोर्ट में केजरीवाल ने कहा

Photo credit twitter

Highlightsकेजरीवाल ने कहा है कि मेरा जीवन देश के लिए समर्पित हैशराब घोटाला में ईडी ने केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया गुरुवार को सवा 9 बजे केजरीवाल को किया गया गिरफ्तार

Arvind Kejriwal Arrested Update: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को कहा है कि मेरा जीवन देश के लिए समर्पित है। मैं चाहे अंदर रहूं या बाहर रहूं। केजरीवाल ने यह बयान कोर्ट रूम में उस वक्त दिया जब उन्हें पेशी के लिए लाया गया था। चारों तरफ पुलिस से घिरे केजरीवाल से जब पत्रकारों ने पूछा तो उन्होंने कहा कि मेरा जीवन देश के लिए समर्पित है।

केजरीवाल के चेहरे पर इस दौरान हल्की सी मुस्कान देखने को मिली। मालूम हो कि दिल्ली की कथित शराब घोटाला मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सरकारी आवास पर ईडी के वरिष्ठ अधिकारी पहुंचे। यहां पर केजरीवाल से लगातार 2 घंटे की पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। केजरीवाल की सवा 9 बजे गिरफ्तारी हुई।

कड़ी सुरक्षा में उन्हें लोधी स्टेट स्थित ईडी ऑफिस लाया गया। इधर केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद से आम आदमी पार्टी लगातार केंद्र सरकार पर हमला कर रही है। वहीं, आईटीओ स्थित सुबह से ही आप कार्यकर्ताओं के द्वारा जोरदार प्रदर्शन किया गया। हालांकि, पुलिस बल के द्वारा प्रदर्शनकारियों को खदेड़ा गया। दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी, सौरभ भारद्वाज, इमरान हुसैन सहित अन्य नेताओं को डिटेन कर लिया गया।

आप ने बीजेपी पर हमला किया

आतिशी ने कहा कि लोकतंत्र को खत्म करने का कोई प्रयास नहीं छोड़ा बीजेपी ने। पहले विपक्षी नेताओं और विपक्षी दलों पर हमले करते हैं, अगर विपक्षी नेता बीजेपी में शामिल हो जाते हैं तो इनपर सारे केस बंद हो जाते हैं। आप के टॉप नेताओं को झूठे आरोपों पर गिरफ्तार कर लिया है। बीजेपी शासित केंद्र सरकार और उसके राजनीतिक हथियार ईडी ने। अरविंद केजरीवाल केवल एक मुख्यमंत्री नहीं हैं, वह   एक विचार हैंय़ वो आईआरएस की नौकरी छोड़कर सड़कों पर उतरे थे देश का लोकतंत्र बचाने के लिए। अब लाखों लोग सड़कों पर उतरेंगे लोकतंत्र बचाने के लिए।

Web Title: Arvind Kejriwal Arrested live updates supreme court arvind said my life dedicated to the country

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे