जामिया पहुंची अरुंधति रॉय, छात्रों को पुस्तकें की दान

By भाषा | Updated: January 12, 2020 01:02 IST2020-01-12T01:02:24+5:302020-01-12T01:02:24+5:30

प्रदर्शन के प्रतीक के तौर पर कुछ छात्रों ने जामिया के बाहर ‘क्रांति के लिए पढ़ो’ अभियान शुरू किया है जहां नियमित पठन सत्र आयोजित हो रहे हैं।

Arundhati Roy reaches Jamia, donates books to students | जामिया पहुंची अरुंधति रॉय, छात्रों को पुस्तकें की दान

अरुंधति रॉय की फाइल फोटो।

Highlightsरॉय पुलिस कार्रवाई के बाद प्रदर्शन स्थल बने विश्वविद्यालय के प्रवेशद्वार नम्बर सात पहुंचीं। उन्होंने स्वयं द्वारा लिखी पुस्तकें दान की। उन्होंने छात्रों को संबोधित भी किया और ‘इंकलाब जिंदाबाद’, ‘जामिया जिंदाबाद’, ‘जेएनयू जिंदाबाद’ के नारे लगाये।

अरुंधति रॉय शनिवार को यहां जामिया मिल्लिया इस्लामिया पहुंचीं और छात्रों द्वारा संचालित मुक्त पुस्तकालय को पुस्तकें दान कीं।

गत 15 दिसम्बर को पुलिस विश्वविद्यालय के पुस्तकालय में घुसी थी और संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शन करने वाले छात्रों के खिलाफ कथित रूप से बल प्रयोग किया था।

प्रदर्शन के प्रतीक के तौर पर कुछ छात्रों ने जामिया के बाहर ‘क्रांति के लिए पढ़ो’ अभियान शुरू किया है जहां नियमित पठन सत्र आयोजित हो रहे हैं।

रॉय पुलिस कार्रवाई के बाद प्रदर्शन स्थल बने विश्वविद्यालय के प्रवेशद्वार नम्बर सात पहुंचीं। उन्होंने स्वयं द्वारा लिखी पुस्तकें दान की।

उन्होंने छात्रों को संबोधित भी किया और ‘इंकलाब जिंदाबाद’, ‘जामिया जिंदाबाद’, ‘जेएनयू जिंदाबाद’ के नारे लगाये। 

Web Title: Arundhati Roy reaches Jamia, donates books to students

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे