अरुणाचल : विधायक के खिलाफ नस्ली टिप्पणी करने वाले को एक दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया

By भाषा | Updated: May 28, 2021 21:29 IST2021-05-28T21:29:06+5:302021-05-28T21:29:06+5:30

Arunachal: One day police comment sent against the MLA for racist remarks | अरुणाचल : विधायक के खिलाफ नस्ली टिप्पणी करने वाले को एक दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया

अरुणाचल : विधायक के खिलाफ नस्ली टिप्पणी करने वाले को एक दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया

ईटानगर, 28 मई अरुणाचल प्रदेश में विधायक के खिलाफ नस्लभेदी टिप्पणी करने के मामले में गिरफ्तार हुए पारस सिंह को शुक्रवार को ईटानगर की एक अदालत ने एक दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया।

यूट्यूबर पारस सिंह को इस मामले में पंजाब के लुधियाना से बृहस्पतिवार को गिरफ्तार किया गया था।

पारस पर आरोप है कि उसने यूट्यूब पर एक वीडियो पोस्ट कर अपनी टिप्पणी से पूर्वोत्तर के लोगों के खिलाफ दुर्भावना और नफरत को बढ़ावा दिया है। बाईस साल के पारस को इस मामले में शनिवार को दोबारा अदालत के सामने पेश किया जाएगा।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने इस बात का दावा किया कि पारस ने पूर्वोत्तर के लोगों के खिलाफ विवादास्पद टिप्पणी यूट्यूब के जरिए धन राशि कमाने तथा लोकप्रियता हासिल करने के लिए की है।

राज्य पुलिस का एक विशेष जांच दल लुधियाना गया, जहां अदालत से आरोपी पारस को तीन दिन के ट्रांजिट रिमांड पर लेने की अनुमति ली।

गौरतलब है कि पारस ने अपने यूट्यूब चैनल पर कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक निनोंग एरिंग के खिलाफ नस्लभेदी टिप्पणी की थी। पारस ने हालांकि एक अन्य मामले में माफी भी मांगी थी।

पारस ने हालांकि एक अन्य मामले में माफी भी मांगी थी।

पारस की टिप्पणी एरिंग द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को लिखे गए एक पत्र के संबंध में थी, जिसमें उन्होंने पबजी मोबाइल इंडिया के नए अवतार बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया के पुन: लॉन्च पर प्रतिबंध लगाने का आग्रह किया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Arunachal: One day police comment sent against the MLA for racist remarks

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे