अरूणाचल के राज्यपाल व मुख्यमंत्री ने लोगों से प्रदूषण मुक्त दिवाली मनाने का आग्रह किया

By भाषा | Updated: November 3, 2021 20:17 IST2021-11-03T20:17:11+5:302021-11-03T20:17:11+5:30

Arunachal Governor and Chief Minister urges people to celebrate pollution free Diwali | अरूणाचल के राज्यपाल व मुख्यमंत्री ने लोगों से प्रदूषण मुक्त दिवाली मनाने का आग्रह किया

अरूणाचल के राज्यपाल व मुख्यमंत्री ने लोगों से प्रदूषण मुक्त दिवाली मनाने का आग्रह किया

ईटानगर, तीन नवंबर अरुणाचल प्रदेश के राज्यपाल ब्रिगेडियर (सेवानिवृत्त) बीडी मिश्रा और मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने बुधवार को लोगों को दिवाली की शुभकामनाएं दी और उनसे प्रदूषण मुक्त तरीके से प्रकाश पर्व मनाने का आग्रह किया।

राज्यपाल ने लोगों से तेज़ आवाज़ वाले पटाखों का इस्तेमाल नहीं करने को कहा क्योंकि इससे ध्वनि प्रदूषण होता है और जहरीली गैसें निकलती हैं। उन्होंने कहा कि लोगों की जिम्मेदारी है कि वे स्वास्थ्य के प्रति खतरों और पर्यावरण प्रदूषण को कम करने में मदद करें।

मिश्रा ने कहा कि दिवाली सभी को अंधेरे से प्रकाश की ओर बढ़ने के लिए प्रेरित करती है क्योंकि यह बुराई पर अच्छाई की जीत और अज्ञान पर ज्ञान की विजय का प्रतीक है। राज्यपाल ने कहा, “ इस पावन मौके पर आइए हम करुणा, प्रेम और सच्चाई के दीपक जलाएं और समाज में सौहार्द और भाईचारे को बढ़ावा दें।”

मुख्यमंत्री खांडू ने अपने संदेश में दिवाली को देश के सबसे बड़े त्योहारों में से एक बताया जब लोग प्रकाश, जीवन और अच्छाई के पर्व को साथ मिलकर मनाते हैं।

उन्होंने कहा, “खुशियां बांटने से बढ़ती हैं, लेकिन इस साल सभी को त्योहारों और लोगों के जमा होने को लेकर अतिरिक्त सावधानी बरतने की ज़रूरत है। कोरोना वायरस अब भी है। इसलिए हमें इस वर्ष उन लोगों का ध्यान रखकर (दिवाली) मनानी चाहिए, जो संक्रमित हैं या जिन्हें वृद्धावस्था और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के कारण संक्रमण का खतरा है।”

खांडू ने लोगों से यह त्योहार, सुरक्षित, पर्यावरण के अनुकूल और प्रदूषण मुक्त तरीके से मनाने की गुज़ारिश की। उन्होंने कहा, “ हमारा पर्यावरण हर साल अधिक मात्रा में पटाखे फोड़ने और दीपक जलाने से प्रभावित होता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Arunachal Governor and Chief Minister urges people to celebrate pollution free Diwali

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे