अरुणाचल के मुख्य सचिव ने बैंकों से गणतंत्र दिवस तक सभी गांवों को बैंकिग सुविधा से जोड़ने को कहा

By भाषा | Updated: December 18, 2021 12:09 IST2021-12-18T12:09:44+5:302021-12-18T12:09:44+5:30

Arunachal Chief Secretary asks banks to connect all villages with banking facility by Republic Day | अरुणाचल के मुख्य सचिव ने बैंकों से गणतंत्र दिवस तक सभी गांवों को बैंकिग सुविधा से जोड़ने को कहा

अरुणाचल के मुख्य सचिव ने बैंकों से गणतंत्र दिवस तक सभी गांवों को बैंकिग सुविधा से जोड़ने को कहा

ईटानगर,18 दिसंबर अरुणाचल प्रदेश के मुख्य सचिव नरेश कुमार ने सभी बैंकों से गणतंत्र दिवस तक राज्य के उन सभी गांवों तक बैंक की सुविधा पहुंचाने के लिए मिशन मोड पर काम करने को कहा है जहां ये सुविधाएं नहीं हैं।

ताजा रिपोर्ट के अनुसार आठ जिलों के दूर दराज के इलाकों में बसे कम आबादी वाले 46 गांवों में बैंकिंग सुविधा नहीं है। इनमें से अंजॉ जिले के किबिथू में हॉट स्प्रिंग की आबादी चार लोगों की है, जबकि लोंगडिंग जिले के पांगचाओ में खासा की आबादी 1,571 लोगों की है।

कुमार ने शुक्रवार को यहां अपने कार्यालय में राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य की भौगोलिक स्थितियों के कारण दूरदराज के क्षेत्रों में बैंकिंग सुविधा एक चुनौती बनी हुई है।

उन्होंने कहा, ‘‘चुनौतियों के बावजूद हमने इन इलाकों तक पहुंचने में काफी अच्छा काम किया है। जो काम बच गया है कि उसे अगले वर्ष 26 जनवरी तक मिशन मोड तक पूरा किया जाए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Arunachal Chief Secretary asks banks to connect all villages with banking facility by Republic Day

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे