बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को राज्य में पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के दिवंगत अरुण जेटली की प्रतिमा स्थापित करने की घोषणा की है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि जेटली की जयंती हर साल राजकीय समारोह के रूप में मनाई जाएगी।
बता दें कि अरुण जेटली का शनिवार दोपहर 12 बजकर सात मिनट पर निधन हो गया था। उन्हें 9 अगस्त को सांस लेने में तकलीफ होने की वजह से दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया था। जेटली 66 वर्ष के थे।
उधर, दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) ने मंगलवार को फिरोजशाह कोटला स्टेडियम का नाम अपने पूर्व अध्यक्ष अरुण जेटली के नाम पर रखने का फैसला किया। इस स्टेडियम को अब अरुण जेटली स्टेडियम के नाम से जाना जाएगा।
इसका नया नामकरण 12 सितंबर को एक समारोह में किया जाएगा। इसमें एक स्टैंड का नाम भारतीय कप्तान विराट कोहली के नाम पर भी रखा जाएगा जिसकी पूर्व में घोषणा की गयी थी।