राजीव गांधी हत्या पर अरुण जेटली का कांग्रेस को जवाब, '28 साल बाद अब दिख रही है बीजेपी की भूमिका'

By पल्लवी कुमारी | Published: May 9, 2019 01:33 PM2019-05-09T13:33:49+5:302019-05-09T13:33:49+5:30

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद अहमद पटेल ने कहा है कि राजीव गांधी को अपनी जान नफरत की वजह से गवानी पड़ी है। वह अब हमारे बीच बेबुनियाद आरोपों और अपशब्दों का जवाब देने के लिए नहीं हैं।

Arun Jaitley says why congress after 28 years has discovered a BJP role in Rajiv gandhi Remark | राजीव गांधी हत्या पर अरुण जेटली का कांग्रेस को जवाब, '28 साल बाद अब दिख रही है बीजेपी की भूमिका'

अरुण जेटली (फाइल फोटो)

Highlightsचुनाव आयोग ने पीएम नरेंद्र मोदी को पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी 'भ्रष्टाचारी नंबर वन' वाले बयान पर क्लीनचिट दी है।राजीव गांधी वाले टिप्पणी पर प्रियंका गांधी ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा था कि ये लोग वोट पाने के लिए मेरे शहीद पिता का नाम लेते हैं।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न राजीव गांधी को लेकर दिए बयान पर विवाद बढ़ता ही जा रहा है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा सहित कई बड़े नेताओं ने बीजेपी की राजीव गांधी वाले बयान को लेकर आलोचना की है। जिसके बाद बीजेपी के वरिष्ठ नेता और वित्त मंत्री अरुण जेटली जवाब देते हुए कहा है कि कांग्रेस राजीव गांधी हत्या मामले पर दोहरापन दिखा रही है। 

वित्त मंत्री अरुण जेटली राजीव गांधी विवाद को लेकर दो ट्वीट किए। पहले ट्वीट में जेटली ने कहा, 'दिसंबर 1990 से मई 1991 तक, जिस वक्त राजीव गांधी की हत्या हुई थी, उस दौरान कांग्रेस  केन्द्र की चंद्रशेखर सरकार का समर्थन कर रही थी।'  राजीव गांधी की हत्या 21 मई 1991 को हुई थी। 

दूसरे ट्वीट में जेटली ने कहा, 'मई 1991 से 2004 तक, कांग्रेस जीव गांधी की हत्या के लिए अपनी मौजूदा सहयोगी डीएमके को जिम्मेदार कहती थी। कांग्रेस ने राजीव गांधी की हत्या के बाद संयुक्त मोर्चा सरकार से इसी आधार पर समर्थन भी ले लिया था। मुझे समझ नहीं आ रहा है कि कांग्रेस 28 सालों बाद आज बीजेपी को किस लिए जिम्मेदार ठहरा रही है।'

अहमद पटेल ने बीजेपी को राजीव गांधी की हत्या का जिम्मेदार बताया

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद अहमद पटेल ने आज (9 मई) को बीजेपी को राजीव गांधी की हत्या के लिए जिम्मेदार बताया है। अहमद पटेल ने ट्वीट कर लिखा, 'एक शहीद प्रधानमंत्री को गोली देना निश्चित रूप से कायरता की निशानी है। लेकिन उनकी हत्या का जिम्मेदार कौन है? बीजेपी ने वीपी सिंह सरकार का समर्थन किया था, जिसने सटीक खुफिया जानकारी और कई बार बोलने के बाद राजीव गांधी को अतिरिक्त सुरक्षा मुहैया कराने से इनकार किया था। उनके पास सिर्फ एक निजी सुरक्षा अधिकारी था।'

अहमद पटेल ने यह भी कहा, 'राजीव गांधी ने अपनी जान नफरत की वजह से गवानी पड़ी है। वह अब हमारे बीच बेबुनियाद आरोपों और अपशब्दों का जवाब देने के लिए नहीं हैं।' 

पीएम मोदी ने राजीव गांधी को 'भ्रष्टाचारी नंबर वन' बताया था

पीएम मोदी ने उत्तर प्रदेश में एक चुनावी सभा में अपने भाषण में राहुल गांधी पर प्रहार करते हुए राजीव गांधी पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा, 'राजीव गांधी कांग्रेस के राजदरबारियों ने मिस्टर क्लीन बना दिया था, गाजे बाजे के साथ मिस्टर क्लीन-मिस्टर क्लीन चला था, लेकिन देखते ही देखते भ्रष्टाचारी नंबर वन के रूप में उनका जीवनकाल समाप्त हो गया था।' राजीव गांधी वाले टिप्पणी पर प्रियंका गांधी ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा था कि ये लोग वोट पाने के लिए मेरे शहीद पिता का नाम लेते हैं। 

Web Title: Arun Jaitley says why congress after 28 years has discovered a BJP role in Rajiv gandhi Remark