किडनी ट्रांसप्लांट के बाद AIIMS से घर लौटे जेटली, सोशल मीडिया पर ऐसे जताया आभार  

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: June 4, 2018 16:48 IST2018-06-04T16:48:44+5:302018-06-04T16:48:44+5:30

पैंसठ साल के अरुण जेटली 12 मई को अस्पताल में भर्ती हुए और 14 मई को गुर्दा बदलने के लिए उनका ऑपरेशन किया गया।

Arun Jaitley Returns Home After Kidney Transplant from aiims | किडनी ट्रांसप्लांट के बाद AIIMS से घर लौटे जेटली, सोशल मीडिया पर ऐसे जताया आभार  

किडनी ट्रांसप्लांट के बाद AIIMS से घर लौटे जेटली, सोशल मीडिया पर ऐसे जताया आभार  

नई दिल्ली, 04 जूनः केंद्रीय मंत्री अरूण जेटली गुर्दा प्रतिरोपण के कारण तीन सप्ताह तक यहां अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में रहने के बाद घर वापस आ गए हैं। जेटली ने ट्वीटर पर एक संदेश मे अस्पताल के डाक्टरों, नर्स और उन लोगों का आभार जताया जिन्होंने वहां उनकी देखभाल की। पैंसठ साल के जेटली 12 मई को अस्पताल में भर्ती हुए और 14 मई को गुर्दा बदलने के लिए उनका ऑपरेशन किया गया। उसके बाद उन्हें संक्रमण से बचाने के लिये अलग वार्ड में रखा गया।

अस्पताल से ही उन्होंने मोदी सरकार के चार साल का कार्यकाल पूरा होने पर अपने फेसबुक पृष्ठ पर एक आलेख लिखा। जेटली ने ट्विटर पर लिखा है, 'घर आकर खुश हूं। मैं डाक्टरों, नर्सों और चिकित्सा सहायकों का आभार जताता हूं जिन्होंने तीन सप्ताह मेरी देखभाल की। मैं सभी शुभेच्छुओं, सहयोगियों तथा मित्रों को धन्यवाद देता हूं जो चिंतित थे और मेरे स्वास्थ्य में शीघ्र सुधार की कामना कर रहे थे।'



जेटली की अनुपस्थिति में रेल मंत्री पीयूष गोयल को वित्त मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार दिया गया। उन्होंने अपनी बीमारी के बारे में ट्विटर के माध्यम से छह अप्रैल को जानकारी दी थी। एक महीने वह डायलिसिस पर रहे। उसके बाद उनका गुर्दा प्रतिरोपण किया गया।

आपको बता दें, केंद्रीय मंत्री जेटली के किडनी ट्रांसप्लांट का ऑपरेशन करने के लिए स्पेशलिस्ट डॉक्टर बुलाए गए थे। इनमें अपोलो हॉस्पिटल के नेफ्रोलॉजिस्ट डॉ. संदीप गुलेरिया भी शामिल थे। वे एम्स के डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया के भाई और जेटली के काफी अच्छे दोस्त भी हैं। अरुण जेटली ने 6 अप्रैल को ट्वीट कर अपनी बीमारी के बारे में बताया था। जेटली ने अपनी बीमारी की वजह से  10वीं भारत-ब्रिटेन आर्थिक और वित्तीय वार्ता यात्रा भी रद्द कर दी थी। 
(खबर इनपुट-भाषा)

Web Title: Arun Jaitley Returns Home After Kidney Transplant from aiims

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे