पुलवामा हमले पर बोले अरुण जेटली, आतंकवादियों को कभी नहीं भूलने वाला सबक सिखाया जायेगा

By भाषा | Published: February 14, 2019 07:11 PM2019-02-14T19:11:29+5:302019-02-14T19:11:29+5:30

Jammu and Kashmir's Pulwama attack: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में गुरुवार को हुए आईईडी धमाके में अब तक 20 जवानों शहीद हो गए हैं और 45 घायल हो गए हैं। हमले की जिम्मेदारी जैश-ए-मोहम्मद ने ली है।

Arun Jaitley Reaction on Jammu and Kashmir's Pulwama attack 30 CRPF killed | पुलवामा हमले पर बोले अरुण जेटली, आतंकवादियों को कभी नहीं भूलने वाला सबक सिखाया जायेगा

पुलवामा हमले पर बोले अरुण जेटली, आतंकवादियों को कभी नहीं भूलने वाला सबक सिखाया जायेगा

जम्मू कश्मीर के पुलमावा में आतंकी हमले को ‘‘कायराना एवं निंदनीय’’ कृत्य करार देते हुए केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली ने बृहस्पतिवार को कहा कि आतंकवादियों को इस जघन्य कृत्य के लिये कभी नहीं भूलने वाला सबक सिखाया जायेगा । 

वरिष्ठ भाजपा नेता जेटली ने अपने ट्वीट में कहा, ‘‘ पुलवामा में सीआरपीएफ पर हमला कायराना और निंदनीय आतंकी कृत्य है। राष्ट्र अपने शहीद सैनिकों को नमन करता है। हम सभी शहीदों के परिवारों के साथ एकजुटता से खड़े हें । ’’ 

केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘‘ आतंकवादियों को इस जघन्य कृत्य के लिये कभी नहीं भूलने वाला सबक सिखाया जायेगा ।’’ जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में बृहस्पतिवार को जैश-ए-मोहम्मद के एक आतंकवादी ने विस्फोटकों से लदे वाहन से सीआरपीएफ जवानों की बस को टक्कर मार दी, जिसमें कम से कम 18 जवान शहीद हो गये। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जैश-ए-मोहम्मद ने इस घटना की जिम्मेदारी ली है।

आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हुए भाजपा ने कहा कि भारत इस पर चुप नहीं बैठेगा और पाकिस्तान पोषित आतंकवादियों एवं उसके आकाओं को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा । 

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने ‘भाषा’ से कहा, ‘‘ हम इस आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हैं और इस पर चैन से नहीं बैठेंगे । आतंकवाद और आतंकियों के खिलाफ लड़ाई और सख्त होगी । ’’ 

उन्होंने कहा कि इस आतंकी घटना को अंजाम देने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी। भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि आतंकवादियों के आका पाकिस्तान और आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा । 

हुसैन ने कहा कि जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों के खिलाफ ‘‘आपरेशन आल आउट’’ चलाया गया था और आतंकवादियों का सेना ने सफाया करने का काम किया । अब पाकिस्तान, आईएसआई और बचेखुचे आतंकवादियों ने यह साजिश की है ।

Web Title: Arun Jaitley Reaction on Jammu and Kashmir's Pulwama attack 30 CRPF killed

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे