अरुण जेटली के निधन पर सीएम नीतीश ने बिहार में दो दिन का राजकीय शोक किया घोषित, कहा- उनके निधन से काफी मर्माहत हूं

By एस पी सिन्हा | Published: August 24, 2019 09:04 PM2019-08-24T21:04:21+5:302019-08-24T21:04:21+5:30

Arun Jaitley Death News: नीतीश कुमार ने कहा कि अरुण जेटली जी से मेरा व्यक्तिगत संबंध था, उनके निधन से मैं काफी मर्माहत हूं. अरुण जेटली जी का निधन देश के लिए एक अपूरणीय क्षति है, जिसे कभी भरा नहीं जा सकता, उनकी कमी हमेशा खलेगी.

Arun Jaitley Death: Bihar CM Nitish Kumar announces two days State mourning | अरुण जेटली के निधन पर सीएम नीतीश ने बिहार में दो दिन का राजकीय शोक किया घोषित, कहा- उनके निधन से काफी मर्माहत हूं

Arun Jaitley Death: बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने अरुण जेटली के निधन पर राज्य में दो दिन का राजकीय शोक घोषित किया। (फाइल फोटो)

Highlightsबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अरुण जेटली के निधन पर शोक जताते हुए दो दिवसीय राजकीय शोक की घोषणा की है।नीतीश कुमार ने कहा कि अरुण जेटली से व्यक्तिगत संबंध थे, उनके निधन से मर्माहत हूं।

Arun Jaitley Death News: भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली के निधन के बाद बिहार में भी शोक की लहर दौड़ गई. नेताओं ने दुख जाहिर किया. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य में दो दिन का राजकीय शोक घोषित किया है. नीतीश कुमार ने अरुण जेटली के निधन के बाद गया और रांची की यात्रा को रद्द कर दिया. 

बताया जा रहा है कि नीतीश कुमार को गया में तीन कार्यक्रमों में भाग लेने जाना था. साथ ही रविवार को रांची में होने वाली जदयू के सम्मेलन में हिस्सा लेना था. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अरुण जेटली के निधन पर दुख व्यक्त किया है. 

बताया जा रहा है कि नीतीश कुमार शनिवार शाम को दिल्ली रवाना हो रहे हैं. वह अरुण जेटली को श्रद्धांजलि देने के लिए दिल्ली जाएंगे. बिहार में भी अरुण जेटली की मौत पर शोक की लहर दौड़ गई है. यहां सत्तापक्ष से लेकर विपक्ष के नेता, सभी अरुण जेटली के निधन होने पर दुख जता रहे हैं. 

अरुण जेटली के निधन की खबर मिलते ही प्रदेश में शोक की लहर व्याप्त है. बिहार के राज्यपाल फागु चौहान, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी, पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी, राजद नेता शिवानंद तिवारी, तेजस्वी यादव सहित जाने-माने लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है. 

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा, भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली जी का निधन दुःखद. उन्होंने उच्च राजनीतिक मूल्यों एवं आदर्शों की बदौलत सार्वजनिक जीवन में उच्च शिखर को प्राप्त किया. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें. 

उन्होंने जारी अपने बयान में कहा है कि अरुण जेटली जी विलक्षण प्रतिभा के धनी थे. उन्होंने भारत सरकार में कई महत्वपूर्ण मंत्रालयों की जिम्मेदारियों का कुशलतापूर्वक निवर्हन किया. वे एक उत्कृष्ट न्यायविद भी थे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि उन्होंने उच्च राजनीतिक मूल्यों एवं आदर्शों की बदौलत सार्वजनिक जीवन में उच्च शिखर को प्राप्त किया. 

उन्होंने अपने व्यक्तित्व की बदौलत राजनीतिक सीमाओं के परे सभी विचारधारा के राजनीतिक दलों का आदर एवं सम्मान प्राप्त किया. नीतीश कुमार ने कहा कि अरुण जेटली जी से मेरा व्यक्तिगत संबंध था, उनके निधन से मैं काफी मर्माहत हूं. अरुण जेटली जी का निधन देश के लिए एक अपूरणीय क्षति है, जिसे कभी भरा नहीं जा सकता, उनकी कमी हमेशा खलेगी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दिवंगत आत्मा की चिर शान्ति तथा उनके परिजनों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है.

वहीं, भाजपा के वरिष्ठ नेता और बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने ट्वीट कर कहा कि अरुण जेटली मेरे गुरु, दोस्त और नेता अब नहीं रहे. यह ऐसा नुकसान है जिसकी भरपाई कभी नहीं हो सकती है. जबकि विपक्ष नेता तेजस्वी यादव ने भी दुख जताते हुए कहा कि, पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली जी के असामयिक निधन से मन व्यथित है. भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें.

Web Title: Arun Jaitley Death: Bihar CM Nitish Kumar announces two days State mourning

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे