जानेमाने चित्रकारों की कलाकृतियों की होगी ऑनलाइन नीलामी

By भाषा | Published: January 15, 2021 07:51 PM2021-01-15T19:51:23+5:302021-01-15T19:51:23+5:30

Artists of renowned painters will be auctioned online | जानेमाने चित्रकारों की कलाकृतियों की होगी ऑनलाइन नीलामी

जानेमाने चित्रकारों की कलाकृतियों की होगी ऑनलाइन नीलामी

नयी दिल्ली, 15 जनवरी एफएन सौज़ा, अमृता शेर-गिल और राम कुमार जैसे चित्रकारों की दुर्लभ कलाकृतियों की 21-22 जनवरी को ऑनलाइन नीलामी होगी।

इस ऑनलाइन नीलामी में कट्टीनगेरी कृष्ण हेब्बर, कृष्ण खन्ना, मनजीत बावा, एंजोली एला मेनन, जरीना हाशमी, कृष्ण रेड्डी, जामिनी रॉय, गणेश पाइन और परेश माइती जैसे जानेमाने चित्रकारों की 39 कलाकृतियों को बेचने के लिए रखा जाएगा। यह नीलामी '' सीमॉन्स ऑक्शनिरीज़ '' द्वारा की जाएगी।

'' सीमॉन्स ऑक्शनिरीज़ '' के सीईओ सुनील कुरूदी ने कहा कि सीमॉन्स यह नीलामी आयोजित कर रहा है, जिसमें बेहतरीन कलाकृतियों को रखा जाएगा जो दुनियाभर के उम्दा कलाकारों की हैं।

उन्होंने बताया कि कलाकृतियों का संग्रह करने वाले नए लोगों को बढ़ावा देने के लिए एक मंच भी बनाया गया है, जहां भारतीय कलाकारों की विशेष कलाकृतियां उपलब्ध हैं।

इन कलाकृतियों में एफएन सौज़ा द्वारा 1987 में बनाई गई एक कलाकृति है, जिसके 80 लाख से एक करोड़ रुपये में नीलाम होने की उम्मीद है। उनके द्वारा 1993 में बनाई गई अन्य कलाकृति के 10-12 लाख रुपये में बिकने का अनुमान है।

इसी तरह अमृता शेर-गिल की कलाकृति के 15 लाख रुपये में बिकने का अनुमान है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Artists of renowned painters will be auctioned online

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे