अनुच्छेद 370: श्रीनगर में ढील मिलते ही जम कर हिंसा, पैलेट गन से जख्‍मी हुए दो दर्जन प्रदर्शनकारी

By सुरेश डुग्गर | Published: August 18, 2019 06:25 PM2019-08-18T18:25:08+5:302019-08-18T18:25:08+5:30

14वें दिन श्रीनगर में अघोषित कर्फ्यू पाबंदियों में दी गई ढील में जम कर हिंसा हुई। करीब 12 स्‍थानों पर हुई हिंसा में दो दर्जन के करीब प्रदर्शनकारी उस समय जख्‍मी हो गए जब सुरक्षाबलों ने उन पर पैलेट गन से गोलियां दागीं।

Article 370: Violence reported as Curfew eased in Srinagar, Two dozen protesters injured by pellet guns | अनुच्छेद 370: श्रीनगर में ढील मिलते ही जम कर हिंसा, पैलेट गन से जख्‍मी हुए दो दर्जन प्रदर्शनकारी

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

14वें दिन श्रीनगर में अघोषित कर्फ्यू पाबंदियों में दी गई ढील में जम कर हिंसा हुई। करीब 12 स्‍थानों पर हुई हिंसा में दो दर्जन के करीब प्रदर्शनकारी उस समय जख्‍मी हो गए जब सुरक्षाबलों ने उन पर पैलेट गन से गोलियां दागीं।

कश्मीर के श्रीनगर में एक दिन पहले हिंसा की घटनाओं के बाद रविवार को कुछ इलाकों में पाबंदियां कड़ी कर दी गईं। इस बीच, अधिकारियों ने बताया कि सऊदी अरब से हज तीर्थयात्रियों का पहला बैच कश्मीर लौट आया है।

उन्होंने बताया कि रविवार को 14वें दिन घाटी के कई हिस्सों में पाबंदियां जारी हैं। अधिकारियों ने बताया कि उन इलाकों में फिर से पाबंदियां लगा दी गई हैं जहां शनिवार को हालात बिगड़ गए। शहर में कई स्थानों पर और घाटी में अन्य जगहों पर पाबंदियों में ढील दी गई थी जिसके बाद परेशानी पैदा हो गई थी।

उन्होंने बताया कि करीब 12 स्थानों पर प्रदर्शन हुए जिसमें दो दर्जन से अधिक प्रदर्शनकारी जख्मी हो गए। अधिकारियों ने बताया कि करीब 300 तीर्थयात्रियों के साथ आ रहे विमान सुबह श्रीनगर हवाईअड्डे पहुंचे।

उन्होंने बताया कि तीर्थयात्रियों की सुचारू आवाजाही के लिए व्यापक बंदोबस्त किए गए हैं।

अधिकारियों ने बताया कि हाजियों का स्वागत करने के लिए हवाईअड्डे पर परिवार के केवल एक सदस्य को अनुमति दी गई है। हाजियों और उनके रिश्तेदारों की आवाजाही के लिए सभी जिला प्रशासनों के समन्वय के साथ राज्य सड़क परिवहन प्राधिकरण (एसआरटीसी) की बसों को तैनात किया गया है।

उन्होंने बताया कि सुरक्षाबलों को तीर्थयात्रियों और उनके रिश्तेदारों को उन इलाकों से गुजरने देने की अनुमति देने के निर्देश दिए गए है जहां पाबंदियां लागू हैं।

Web Title: Article 370: Violence reported as Curfew eased in Srinagar, Two dozen protesters injured by pellet guns

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे