अनुच्छेद 370 पर अनबनः भारत-पाकिस्तान सीमा पर बकरीद के मौके पर नहीं हुआ मिठाइयों का आदान-प्रदान
By भाषा | Updated: August 12, 2019 14:17 IST2019-08-12T14:17:03+5:302019-08-12T14:17:03+5:30
अधिकारियों ने बताया कि जम्मू, पंजाब, राजस्थान और गुजरात में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बीएसएफ की मिठाई और बधाई देने की पहल का पाकिस्तानी पक्ष ने जवाब नहीं दिया। इस संबंध एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘ सोमवार को ईद उल अजहा के मौके पर पारंपरिक कार्यक्रम नहीं हुआ।’’

भारत से राजनयिक संबंध तोड़ लेने को सीमा पर ईद के मौके पर मिठाइयों का आदान-प्रदान नहीं होने की वजह के रूप में देखा जा रहा है।
भारत और पाकिस्तान के बीच अंतराष्ट्रीय सीमा पर सोमवार को ईद उल अजहा के मौके पर सीमा सुरक्षाबल (बीएसएफ) और पाकिस्तान रेंजर्स के बीच मिठाइयों का पारंपरिक आदान-प्रदान नहीं हुआ।
अधिकारियों ने यह जानकारी दी। जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधानों को निरस्त करने के मोदी सरकार के फैसले के आलोक में पाकिस्तान द्वारा एकतरफा ढंग से भारत से राजनयिक संबंध तोड़ लेने को सीमा पर ईद के मौके पर मिठाइयों का आदान-प्रदान नहीं होने की वजह के रूप में देखा जा रहा है।
अधिकारियों ने बताया कि जम्मू, पंजाब, राजस्थान और गुजरात में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बीएसएफ की मिठाई और बधाई देने की पहल का पाकिस्तानी पक्ष ने जवाब नहीं दिया। इस संबंध एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘ सोमवार को ईद उल अजहा के मौके पर पारंपरिक कार्यक्रम नहीं हुआ।’’
Eid ul-Adha: No exchange of sweets between BSF, Pak Rangers at Attari-Wagah Border
— ANI Digital (@ani_digital) August 12, 2019
Read @ANI story | https://t.co/gvd5HOo4x7pic.twitter.com/ITCAWex0WK
तीन हजार किलोमीटर से अधिक लंबी इस सीमा पर तैनात दोनों देशों के प्रहरी बल ईद, होली, दीपवाली जैसे बड़े त्योहारों और दोनों देशों के राष्ट्रीय पर्वों के मौके पर एक-दूसरे को मिठाई देते हैं।