अनुच्छेद 370: ईद पर जामिया में रखा गया भोज, कश्मीरी छात्रों ने कहा- राज्य-प्रायोजित समारोहों का हिस्सा नहीं बनेंगे

By भाषा | Published: August 13, 2019 06:41 PM2019-08-13T18:41:53+5:302019-08-13T18:41:53+5:30

राजभवन के एक प्रवक्ता ने गत शुक्रवार को बताया था कि जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने राज्य के छात्रों के लिए ईद पर कार्यक्रम आयोजित करने के लिए प्रत्येक संपर्क अधिकारी को एक-एक लाख रुपये देने की स्वीकृति दी थी। यह वे छात्र थे जो विभिन्न शहरों में पढ़ रहे हैं और ईद पर घर नहीं जा पाए थे।

Article 370: Meeting between govt officials and Kashmiri students canceled: Jamia Millia Islamia | अनुच्छेद 370: ईद पर जामिया में रखा गया भोज, कश्मीरी छात्रों ने कहा- राज्य-प्रायोजित समारोहों का हिस्सा नहीं बनेंगे

दिल्ली स्थित जामिया मिल्लिया इस्लामिया के कश्मीरी छात्रों ने सरकार द्वारा आयोजित किए जाने वाले भोज में रुचि नहीं दिखाई। (फाइल फोटो))

केन्द्र सरकार के एक अधिकारी और कश्मीरी छात्रों के बीच दिल्ली स्थित जामिया मिल्लिया इस्लामिया में दोपहर के भोज के दौरान होने वाली बैठक को रद्द कर दिया गया है। कश्मीरी छात्रों के एक वर्ग ने बैठक में हिस्सा लेने से इनकार कर दिया है।

विश्वविद्यालय के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘जामिया मिल्लिया इस्लामिया में जम्मू-कश्मीर के सूचना उप निदेशक द्वारा 14 अगस्त को आयोजित किया जाने वाला दोपहर का भोज रद्द कर दिया गया है।’’

कश्मीरी छात्रों ने सोमवार को जारी एक बयान में कहा था कि उन्हें विश्वविद्यालय के गेस्ट हाउस में सरकार के संपर्क अधिकारी के साथ प्रस्तावित दोपहर के भोजन के बारे में विश्वविद्यालय के अधिकारियों द्वारा सूचित किया गया था। उन्होंने कहा, ‘‘न्याय के हित में, हम आपको सूचित करना चाहते हैं कि हम न केवल पूरी तरह इस भोजन के प्रस्ताव को ठुकराते हैं, बल्कि भविष्य में भी इस तरह के किसी भी राज्य-प्रायोजित समारोहों का हिस्सा नहीं बनेंगे।’’

गौरतलब है कि राजभवन के एक प्रवक्ता ने गत शुक्रवार को बताया था कि जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने राज्य के छात्रों के लिए ईद पर कार्यक्रम आयोजित करने के लिए प्रत्येक संपर्क अधिकारी को एक-एक लाख रुपये देने की स्वीकृति दी थी। यह वे छात्र थे जो विभिन्न शहरों में पढ़ रहे हैं और ईद पर घर नहीं जा पाए थे।

Web Title: Article 370: Meeting between govt officials and Kashmiri students canceled: Jamia Millia Islamia

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे