Article 370: श्रीनगर में चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाकर्मी, कटीली तारबंदी और अजीब सा सन्नाटा

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: August 8, 2019 07:51 AM2019-08-08T07:51:17+5:302019-08-08T07:54:02+5:30

केंद्र सरकार द्वारा जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा समाप्त कर और राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेश के रूप में बांटने की घोषणा को दो दिन बीत चुके हैं.

Article 370: In Srinagar, security personnel, thorny barricades and strange silence | Article 370: श्रीनगर में चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाकर्मी, कटीली तारबंदी और अजीब सा सन्नाटा

कर्फ्यू जैसे इन हालात में लोग असमंजस में हैं तो कुछ खौफजदा भी हैं.

Highlightsकिसी अप्रिय घटना से बचने के लिए अधिकारियों ने संचार के सभी साधन बंद कर दिए हैं.यातायात का कोई साधन नहीं होने के कारण उन्हें श्रीनगर हवाई अड्डे तक 14 किलोमीटर तक पैदल चलना पड़ा.

श्रीनगर में आधिकारिक तौर पर कर्फ्यू की घोषणा नहीं है, लेकिन हालात कर्फ्यू के समान ही हैं. शहर में सन्नाटा पसरा है, जगह-जगह कटीले तार दिख रहे हैं, चप्पे-चप्पे पर पुलिस और सेना के जवान बहुत जरूरत पड़ने पर ही लोगों को निकलने दे रहे हैं और वह भी गहन तलाशी के बाद. केंद्र सरकार द्वारा जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा समाप्त कर और राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेश के रूप में बांटने की घोषणा को दो दिन बीत चुके हैं.

यहां की जनता घरों के अंदर है, किसी अप्रिय घटना से बचने के लिए अधिकारियों ने संचार के सभी साधन बंद कर दिए हैं. कर्फ्यू जैसे इन हालात में लोग असमंजस में हैं तो कुछ खौफजदा भी हैं. अधिकारियों ने बताया कि शहर के बाहरी इलाके नूरबाग में कुछ युवा इकट्ठा हो गए थे, जिन्हें सीआरपीएफ के जवानों ने खदेड़ दिया.

जवानों से बचने के चक्कर में एक युवक झेलम नदी में कूद गया और डूब गया. उन्होंने बताया कि क्षेत्र में प्रदर्शन हुआ, भीड़ को तितर-बितर करने के लिए लाठियां चलाईं गईं. इसमें छह लोग घायल हो गए. डोभाल ने की स्थिति की समीक्षा राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल ने स्थिति की समीक्षा की. एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह शोपियां में कुछ लोगों के साथ खाना खाते दिखाई दे रहे हैं.

शहर में केवल उन्हें ही निकलने दिया जा रहा है जिन्हें बेहद जरूरी काम है, वह भी जगह-जगह गहन तलाशी के बाद. शहर में सार्वजनिक यातायात बंद होने के कारण लोग हवाई अड्डे तक पहुंचने के लिए लिफ्ट लेते दिखाई दिए. एमएनसी में काम करने वाले आदिल डार माता-पिता से मिलने यहां आए थे और अब वह वापस दिल्ली लौट रहें हैं. यातायात का कोई साधन नहीं होने के कारण उन्हें श्रीनगर हवाई अड्डे तक 14 किलोमीटर तक पैदल चलना पड़ा.

Web Title: Article 370: In Srinagar, security personnel, thorny barricades and strange silence

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे