अनुच्छेद 370: जम्मू-कश्मीर के नजरबंद नेताओं की रिहाई के लिए जंतर मंतर पर विपक्षी दलों का प्रदर्शन

By रोहित कुमार पोरवाल | Published: August 22, 2019 01:24 PM2019-08-22T13:24:18+5:302019-08-22T14:08:46+5:30

जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले संविधान के अनुच्छेद 370 को संशोधित किए जाने से पहले नजरबंद किए गए नेताओं की रिहाई के लिए विपक्षी दल दिल्ली के जंतर मंतर पर इकट्ठा हुए हैं।

Article 370: DMK led All-Party Demonstration demand "release of leaders detained in J&K in Delhi | अनुच्छेद 370: जम्मू-कश्मीर के नजरबंद नेताओं की रिहाई के लिए जंतर मंतर पर विपक्षी दलों का प्रदर्शन

दिल्ली के जंतर मंतर पर जम्मू-कश्मीर के नजरबंद नेताओं की रिहाई की मांग करते विपक्षी नेता। (फोटो- एएनआई)

Highlightsजम्मू-कश्मीर में नजरबंद किए गए नेताओं की रिहाई की मांग को लेकर दिल्ली के जंतर मंतर पर सर्वदलीय विरोध प्रदर्शनडीएमके पार्टी की अगुवाई में विपक्षी दल हुए एकजुट, शहला राशिद भी प्रदर्शन में हुईं शामिल

दिल्ली स्थित जंतर मंतर पर द्रविड़ मुन्नेत्र कड़गम (डीएमके) पार्टी के नेतृत्व में विपक्षी दल जम्मू-कश्मीर के हालात को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। इस प्रदर्शन में शामिल नेताओं की मांग है कि जम्मू-कश्मीर में नजरबंद किए गए नेताओं को रिहा किया जाए। प्रदर्शन में कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद, राजद नेता मनोज झा, सीपीआईएम नेता सीताराम येचुरी और बृदा करात, समाजवादी पार्टी नेता राम गोपाल यादव और जम्मू-कश्मीर पीपल्स मूवमेंट पार्टी की शेहला राशिद शामिल हैं। वहीं तृणमूल कांग्रेस ने इस सर्वदलीय विरोध प्रदर्शन में दिनेश त्रिवेदी को प्रतिनिधि बना कर भेजा है। 

बता दें कि जम्मू-कश्मीर को विशेष ओहदा देने वाले संविधान के अनुच्छेद 370 को बीते दिनों नरेंद्र मोदी सरकार ने संशोधित कर दिया था। इससे पहले जम्मू-कश्मीर की पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती और उमर अबदुल्ला को नजरबंद किया गया था। वहीं, पूर्व सीएम फारूक अबदुल्ला ने दावा किया था कि उन्हें भी नजरबंद किया गया था लेकिन गृहमंत्री अमित शाह ने संसद में कहा था कि उन्हें जबदस्ती सदन में तो लाया नहीं जा सकता। 


अनुच्छेद 370 को लेकर मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस कई धड़ों में बंटी नजर आई। पार्टी नेता अलग-अलग राय रखते हुए देखे गए हैं लेकिन पार्टी का शीर्ष नेतृत्व मोदी सरकार के फैसले पर आपत्ति जता रहा है।


वहीं, मोदी सरकार 370 के फैसले को पूर्वजों का सपना बताकर इसे देशहित में बता रही है। सोशल मीडिया और संचार के अन्य माध्यमों से मोदी सरकार के इस फैसले का एक बड़ी आबादी ने स्वागत भी किया है। वहीं, पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान इस फैसले से तिलमिलाया हुआ है। उसने कश्मीर मसले परअंतराष्ट्रीय समुदाय से दखल की मांग की लेकिन उसके हर मोर्चे पर मुंह की खानी पड़ी है।

Web Title: Article 370: DMK led All-Party Demonstration demand "release of leaders detained in J&K in Delhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे