अनुच्छेद 370ः चिदंबरम का ट्वीट, महबूबा मुफ्ती की बेटी नजरबंद है, वह पूछती है क्यों? कोई जवाब नहीं है

By भाषा | Published: August 19, 2019 07:07 PM2019-08-19T19:07:11+5:302019-08-19T19:07:25+5:30

उन्होंने तंज करते हुए ट्वीट किया, ‘‘जम्मू-कश्मीर में सबकुछ सामान्य है। स्कूल खुले हुए हैं लेकिन छात्र नहीं है। राज्य में सबकुछ सामान्य है। इंटरनेट फिर से बंद है। महबूबा मुफ्ती की बेटी नजरबंद है। वह पूछती है क्यों? कोई जवाब नहीं है।’’

Article 370: Chidambaram's tweet, Mehbooba Mufti's daughter is under house arrest, she asks why? There is no answer | अनुच्छेद 370ः चिदंबरम का ट्वीट, महबूबा मुफ्ती की बेटी नजरबंद है, वह पूछती है क्यों? कोई जवाब नहीं है

राज्य के कई इलाकों में पुख्ता सुरक्षा इंतजाम और कई तरह की पाबंदियां लगाई गई हैं। 

Highlightsजम्मू-कश्मीर की स्थिति को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व गृह मंत्री पी चिदंबरम ने सरकार पर निशाना साधा।अगर आपको हैरानी हो रही है कि यह सब क्या चल रहा है तो कृपया समझ लीजिए कि यह अब सामान्य बात हो गई है।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व गृह मंत्री पी चिदंबरम ने जम्मू-कश्मीर की स्थिति को लेकर सोमवार को केंद्र सरकार पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि मौजूदा हालात अब वहां सामान्य बात हो गई है।

उन्होंने तंज करते हुए ट्वीट किया, ‘‘जम्मू-कश्मीर में सबकुछ सामान्य है। स्कूल खुले हुए हैं लेकिन छात्र नहीं है। राज्य में सबकुछ सामान्य है। इंटरनेट फिर से बंद है। महबूबा मुफ्ती की बेटी नजरबंद है। वह पूछती है क्यों? कोई जवाब नहीं है।’’

चिदंबरम ने कहा, ‘‘अगर आपको हैरानी हो रही है कि यह सब क्या चल रहा है तो कृपया समझ लीजिए कि यह अब सामान्य बात हो गई है।’’ हाल ही में सरकार ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 के कई प्रावधानों हटाने और राज्य को दो केंद्रशासित प्रदेशों में बांटने का कदम उठाया था।

इसके बाद से ही राज्य के कई इलाकों में पुख्ता सुरक्षा इंतजाम और कई तरह की पाबंदियां लगाई गई हैं। 

Web Title: Article 370: Chidambaram's tweet, Mehbooba Mufti's daughter is under house arrest, she asks why? There is no answer

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे