अनुच्छेद 370: भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने मोदी सरकार के फैसले का समर्थन नहीं करने के लिए साथी कांग्रेसियों को लताड़ा

By रोहित कुमार पोरवाल | Published: August 18, 2019 07:41 PM2019-08-18T19:41:11+5:302019-08-18T19:56:15+5:30

हुड्डा ने कहा कि जो लोग अनुच्छेद 370 के सरकार के फैसले का विरोध कर रहे हैं, उनकों बताना चाहता हूं, ''उसूलों पर जहां आंच आए, वहां टकराना जरूरी है, जो जिंदा है तो जिंदा दिखना जरूरी है।''

Article 370: Bhupinder Singh Hooda slams congress leaders for not supporting Modi Govt decision | अनुच्छेद 370: भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने मोदी सरकार के फैसले का समर्थन नहीं करने के लिए साथी कांग्रेसियों को लताड़ा

हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा। (फोटो- एएनआई)

Highlightsजम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले संविधान के अनुच्छेद 370 के संशोधन के फैसले का समर्थन नहीं करने वाले कांग्रेसियों पर हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा ने निशाना साधा है। हुड्डा ने कहा, ''जब सरकार कुछ सही करती है, मैं हमेशा समर्थन करता हूं। मेरे कई साथियों ने केंद्र के अनुच्छेद 370 को हटाने के फैसले का विरोध किया। वे भटक गए हैं। यह वो कांग्रेस नहीं है जो हुआ करती थी।''

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले संविधान के अनुच्छेद 370 को हटाने के मोदी सरकार के फैसले का समर्थन नहीं करने के लिए अपनी ही पार्टी के नेताओं को लताड़ा। 

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, रोहतक में परिवर्तन महारैली को संबोधित करते हुए हुड्डा ने कहा, ''जब सरकार कुछ सही करती है, मैं हमेशा समर्थन करता हूं। मेरे कई साथियों ने केंद्र के अनुच्छेद 370 को हटाने के फैसले का विरोध किया। वे भटक गए हैं। यह वो कांग्रेस नहीं है जो हुआ करती थी।''

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता यह बयान ऐसे समय आया है जब राजनीतिक गलियारों में ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि वह पार्टी छोड़ सकते हैं और अपना नया दल शुरू कर सकते हैं।

कांग्रेस नेताओं को आड़े हाथों लेते हुए हुड्डा ने आगे कहा कि जब बात देशभक्ति और आत्म सम्मान की हो तो उन्होंने कभी समझौता नहीं किया।  

हुड्डा ने कहा कि जो लोग अनुच्छेद 370 के सरकार के फैसले का विरोध कर रहे हैं, उनकों बताना चाहता हूं, ''उसूलों पर जहां आंच आए, वहां टकराना जरूरी है, जो जिंदा है तो जिंदा दिखना जरूरी है।''

बता दें कि हुड्डा पहले भी मोदी सरकार के फैसले को मील का पत्थर बता चुके हैं। 

राज्य में विधानसभा चुनाव से पहले अपनी रैली में हुड्डा ने ऋण माफी, किसानों को मुफ्त बिजली, हरियाणा सड़क परिवहन निगम की बसों में महिलाओं के लिए मुफ्त सेवा और हर परिवार में कम से कम एक सदस्य को रोजगादार देने का वादा भी किया।  

हुड्डा ने कहा, ''अगर हम सरकार बनाते हैं तो आंध्र प्रदेश की तरह कानून लाऊंगा ताकि 75 फीसदी नौकरी राज्य के लोगों को ही मिलें।'' इसके अलावा भी कांग्रेस नेता ने जनता से कई वादे किए।

Web Title: Article 370: Bhupinder Singh Hooda slams congress leaders for not supporting Modi Govt decision

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे