अनुच्छेद 370, 35ए ने केवल अलगाववाद, आतंकवाद, भाई-भतीजावाद, भ्रष्टाचार दिया: जम्मू-कश्मीर उपराज्यपाल

By भाषा | Updated: July 7, 2021 00:48 IST2021-07-07T00:48:10+5:302021-07-07T00:48:10+5:30

Article 370, 35A only gave separatism, terrorism, nepotism, corruption: J&K Lt Governor | अनुच्छेद 370, 35ए ने केवल अलगाववाद, आतंकवाद, भाई-भतीजावाद, भ्रष्टाचार दिया: जम्मू-कश्मीर उपराज्यपाल

अनुच्छेद 370, 35ए ने केवल अलगाववाद, आतंकवाद, भाई-भतीजावाद, भ्रष्टाचार दिया: जम्मू-कश्मीर उपराज्यपाल

श्रीनगर, छह जुलाई जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने मंगलवार को कहा कि केंद्र द्वारा अगस्त 2019 में निरस्त किए गए अनुच्छेद 370 और 35ए ने तत्कालीन राज्य को केवल अलगाववाद, आतंकवाद, भाई-भतीजावाद और बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार दिया।

सिन्हा ने भारतीय जनसंघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती के अवसर यहां राजभवन में ‘आजादी का अमृत’ महोत्सव के तहत आयोजित एक राष्ट्रीय वेबिनार को संबोधित करते हुए मुखर्जी को पूर्णतया एकीकृत और आधुनिक भारत के निर्माता के रूप में याद किया।

उन्होंने कहा कि ‘‘एक विधान, एक प्रधान, एक निशान के लक्ष्य को पूरा करने के लिए लगातार काम करते हुए’’ मुखर्जी का जम्मू-कश्मीर में संघर्ष एक क्रांति थी और उन्होंने इसके लिए लड़ते हुए अपने जीवन का बलिदान दिया।

सिन्हा ने कहा, “अनुच्छेद 370 और 35A ने जम्मू-कश्मीर को केवल अलगाववाद, आतंकवाद, भाई-भतीजावाद और बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार दिया। इसमें एक भी प्रावधान ऐसा नहीं था, जो जम्मू-कश्मीर को विकास की मुख्य धारा से जोड़े।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Article 370, 35A only gave separatism, terrorism, nepotism, corruption: J&K Lt Governor

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे