नाबालिग लड़की से बलात्कार का आरोपी गिरफ्तार

By भाषा | Updated: August 19, 2021 18:46 IST2021-08-19T18:46:40+5:302021-08-19T18:46:40+5:30

Arrested for raping minor girl | नाबालिग लड़की से बलात्कार का आरोपी गिरफ्तार

नाबालिग लड़की से बलात्कार का आरोपी गिरफ्तार

फतेहपुर जिले के गाजीपुर थानाक्षेत्र में एक नाबालिग लड़की से कथित रूप से बलात्कार करने के मामले में फरार चल रहे 25 हजार रुपये के इनामी आरोपी को पुलिस ने बृहस्पतिवार को गिरफ्तार कर लिया।अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) राजेश कुमार ने बताया कि गाजीपुर थानाक्षेत्र के मलाका गांव निवासी दिलीप सिंह (23) ने करीब 15 साल की एक लड़की के साथ जनवरी 2015 में कथित रूप से बलात्कार किया था और उसके गर्भवती होने पर दवा खिलाकर उसका गर्भपात करा दिया था। उन्होंने बताया कि इस सिलसिले में जनवरी 2015 में मामला दर्ज होने के बाद से आरोपी फरार था, जिस पर पुलिस ने 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किखा था। एएसपी कुमार ने बताया कि गाजीपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक नीरज यादव ने आज मुखबिर की सूचना पर शाह कस्बे के हनुमानगढ़ी मुहल्ले से फरार आरोपी दिलीप सिंह को गिरफ्तार कर लिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Arrested for raping minor girl

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Rajesh Kumar