लाइव न्यूज़ :

सहारा इंडिया के चेयरमैन सुब्रत राय के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी, तीन राज्यों के डीजीपी को दिया गया आदेश

By एस पी सिन्हा | Updated: May 13, 2022 15:20 IST

कोर्ट की तरफ से साफ कर दिया गया था कि अगर वह नहीं आए तो फिर उनके खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट जारी किया जाएगा।

Open in App
ठळक मुद्देअब इस मामले की अगली सुनवाई 17 मई को होगीइससे पहले भी वे कोर्ट में हाजिर नहीं हुए थे सुब्रत रायदिल्ली, यूपी और बिहार पुलिस को दिया गया आदेश

पटना: पटना हाईकोर्ट ने सहारा इंडिया के चेयरमैन सुब्रत राय के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया है। दरअसल, लाखों निवेशकों का पैसा हड़पने का आरोपी सुब्रत राय ने एक बार फिर पटना हाई कोर्ट को गच्चा दे दिया। इससे कोर्ट ने नाराजगी व्यक्त करते हुए इसे अदालत का अवमानना करार दिया। कोर्ट ने आदेश दिया था कि सुब्रत राय शुक्रवार को सुबह 10:30 बजे सशरीर कोर्ट में पेश हों। लेकिन वे पेशी के लिए नहीं पहुंचे। 

राय के इस रवैये से नाराज हाईकोर्ट ने बिहार, दिल्ली और उत्तर प्रदेश के डीजीपी को सुब्रत राय को गिरफ्तार करने का आदेश दिया है। कोर्ट की तरफ से साफ कर दिया गया था, कि अगर वह नहीं आए तो फिर उनके खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट जारी किया जाएगा। इसके बावजूद सुब्रत राय पटना नहीं आए। अब इस मामले की अगली सुनवाई 17 मई को होगी। 

यहां बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब सुब्रत राय पटना हाईकोर्ट में पेश नहीं हुए। बल्कि, 12 मई को भी वे कोर्ट में हाजिर नहीं हुए थे। गुरुवार को हाईकोर्ट ने सुब्रत राय के वकील से पूछा था कि कौन हैं ये सुब्रत राय जो कोर्ट नहीं आ सकते हैं? इन्हें कोर्ट में आना होगा, और हर हाल में लोगों के सारे पैसे भी लौटाने होंगे। उन्हें यह देखना होगा कि लोग यहां कैसे परेशान हैं? कोर्ट ने उन्हें आज 10:30 बजे पेश होने कहा था, लेकिन एक बार से राय उपस्थित नहीं हुए। 

सुब्रत राय की ओर से अपनी बीमारी का हवाला दिया गया है। उनकी ओर से कहा गया है कि उनकी उम्र और स्वास्थ्य को देखते हुए उन्हें वर्चुअल तरीके से कोर्ट में पेश होने की अनुमति दी जाए। राय की ओर से कोर्ट को बताया गया था कि उनकी उम्र 74 साल हो चुकी है। इसी साल जनवरी में ऑपरेशन कराया था। इस कारण फिजिकल तौर पर पेश होने से राहत दी जाए। हालांकि कोर्ट ने इस दलील को ख़ारिज करते हुए सुब्रत राय को सशरीर पेश होने कहा था। बावजूद इसके सुब्रत राय पेश नही हुए। 

आज न्यायाधीश संदीप कुमार ने मेडिकल रिपोर्ट देखकर कहा कि सुब्रत राय को ऐसी कोई बीमारी नहीं है कि वे कोर्ट नहीं आ सकते। उल्लेखनीय है कि सुब्रत राय की कम्पनी सहारा इंडिया पर लाखों निवेशकों का करोड़ों रुपए गबन करने का आरोप है। राय पर देश के अलग-अलग कोर्टों में मामला चल रहा है। वे पहले भी जेल जा चुके हैं। फिलहाल जमानत पर बाहर हैं। 

कंपनी पर कई लोगों ने विश्वास किया था। अलग-अलग स्कीम पर निवेश के नाम पर उपभोक्ताओं ने लाखों करोड़ों रुपये जमा किए थे। जब समय पूरा हुआ तो उपभोक्ताओं को उनके पैसे नहीं मिले। इसके बाद 2,000 से अधिक लोगों ने पटना हाईकोर्ट में याचिका दायर करवाई थी। लेकिन ये पैसे अब तक सहारा के पास ही फंसे हुए हैं। 

टॅग्स :सुब्रत रॉयPatna High Court
Open in App

संबंधित खबरें

भारतपीएम मोदी की मां को लेकर सोशल मीडिया पर शेयर एआई वीडियो को तत्काल प्रभाव से हटाए, पटना हाईकोर्ट ने कांग्रेस को दिया आदेश

भारतकौन हैं मुख्य न्यायाधीश आलोक अराधे और विपुल मनुभाई पंचोली, कॉलेजियम ने की सिफारिश, शीर्ष अदालत में आएंगे

भारतकौन हैं न्यायमूर्ति विपुल एम पंचोली और न्यायमूर्ति आशुतोष कुमार?, पटना-गुवाहाटी उच्च न्यायालय में मुख्य न्यायाधीश

भारतPatna High Court: नियमों को ताक पर रख कर दिया था बिहार हेल्थ सोसाइटी ने वर्क ऑर्डर, पटना हाई कोर्ट ने एग्रीमेंट किया रद्द

भारतBihar: बीपीएससी पीटी परीक्षा मामले की 15 जनवरी को होगी पटना हाईकोर्ट में सुनवाई, अदालत ने स्वीकार की अपील

भारत अधिक खबरें

भारत‘सिटीजन सर्विस पोर्टल’ की शुरुआत, आम जनता को घर बैठे डिजिटल सुविधाएं, समय, ऊर्जा और धन की बचत

भारतआखिर गरीब पर ही कार्रवाई क्यों?, सरकारी जमीन पर अमीर लोग का कब्जा, बुलडोजर एक्शन को लेकर जीतन राम मांझी नाखुश और सम्राट चौधरी से खफा

भारतलालू प्रसाद यादव के बड़े लाल तेज प्रताप यादव पर ₹356000 बकाया?, निजी आवास का बिजली कनेक्शन पिछले 3 साल से बकाया राशि के बावजूद चालू

भारत2026 विधानसभा चुनाव से पहले बंगाल में हलचल, मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद की आधारशिला, हुमायूं कबीर ने धर्मगुरुओं के साथ मिलकर फीता काटा, वीडियो

भारतमहाराष्ट्र महागठबंधन सरकारः चुनाव से चुनाव तक ही बीता पहला साल