Bihar: बीपीएससी पीटी परीक्षा मामले की 15 जनवरी को होगी पटना हाईकोर्ट में सुनवाई, अदालत ने स्वीकार की अपील

By एस पी सिन्हा | Published: January 10, 2025 05:02 PM2025-01-10T17:02:41+5:302025-01-10T17:05:17+5:30

पटना हाईकोर्ट में 15 जनवरी को अब इस मामले में सुनवाई होगी। बता दें कि हाल में हुए परीक्षा रद्द करने की मांग लेकर पटना में धरना पर बैठे अभ्यर्थियों के समर्थन में जनसुराज के नेता प्रशांत किशोर भी आंदोलन कर रहे हैं।

Bihar: BPSC PT exam case will be heard in Patna High Court on January 15, the court accepted the appeal | Bihar: बीपीएससी पीटी परीक्षा मामले की 15 जनवरी को होगी पटना हाईकोर्ट में सुनवाई, अदालत ने स्वीकार की अपील

Bihar: बीपीएससी पीटी परीक्षा मामले की 15 जनवरी को होगी पटना हाईकोर्ट में सुनवाई, अदालत ने स्वीकार की अपील

Highlights9 जनवरी को जन सुराज पार्टी ने याचिका दायर की थीहाईकोर्ट में 15 जनवरी को अब इस मामले में सुनवाई होगीयाचिका में पुन: बीपीएससी पीटी परीक्षा को पूरे राज्य में आयोजित कराने की मांग की गई है

पटना: बिहार लोक सेवा आयोग(बीपीएससी) की 70 वीं पीटी परीक्षा रद्द करवाने को लेकर राजधानी पटना में अभ्यर्थियों के जारी विरोध-प्रदर्शन के बीच प्रशांत किशोर की पार्टी जनसुराज के द्वारा पटना हाईकोर्ट में दाखिल अपील को मंजूरी प्रदान कर दी गई है। 9 जनवरी को जन सुराज पार्टी ने याचिका दायर की थी। पटना हाईकोर्ट में 15 जनवरी को अब इस मामले में सुनवाई होगी। बता दें कि हाल में हुए परीक्षा रद्द करने की मांग लेकर पटना में धरना पर बैठे अभ्यर्थियों के समर्थन में जनसुराज के नेता प्रशांत किशोर भी आंदोलन कर रहे हैं।

उन्होंने पटना के गांधी मैदान में अनशन की। प्रशांत किशोर को पुलिस उठाकर ले गई, लेकिन उन्होंने अनशन खत्म नहीं किया है। प्रशांत किशोर अस्पताल में भर्ती हैं और उनका इलाज चल रहा है। इस बीच जन सुराज पार्टी की ओर से अधिवक्ता प्रणव कुमार ने पटना हाईकोर्ट में ये याचिका दायर की है। अनुच्छेद 226 के तहत रिट याचिका दायर करके उन्होंने हाल में हुई 70वीं बीपीएससी पीटी परीक्षा को रद्द करके फिर से इस परीक्षा को पूरे राज्य में आयोजित कराने की मांग की है। 

जनसुराज पार्टी की ओर से ये मांग भी की गई है कि जब तक पुनर्परीक्षा नहीं हो, तब तक प्री परीक्षा का रिजल्ट भी नहीं जारी किया जाए। अब सबकी नजरें हाई कोर्ट की सुनवाई पर लगी हुई है। वहीं, आयोग अपने फैसले पर कायम है। आयोग का कहना है कि यदि किसी के पास सबूत है तो मुझे सौंपे। इधर, आयोग ने बुधवार को 70वीं पीटी परीक्षा का अंतरिम आंसर की जारी कर दिया है। 

इसके साथ ही प्रश्नों को लेकर आयोग ने अभ्यर्थियों से दावा आपत्ति मांगी है। इसके लिए 16 जनवरी तक का समय अभ्यर्थियों को दिया गया है। इसके बाद फाइनल आंसर की जारी की जाएगी। अभ्यर्थी बीपीएससी की वेबसाइट पर जाकर आंसर की देख सकते हैं।

Web Title: Bihar: BPSC PT exam case will be heard in Patna High Court on January 15, the court accepted the appeal

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे