तृणमूल कांग्रेस के नेताओं की गिरफ्तारी ममता को धमकाने का प्रयास: अश्वनी कुमार

By भाषा | Updated: May 17, 2021 22:31 IST2021-05-17T22:31:04+5:302021-05-17T22:31:04+5:30

Arrest of Trinamool Congress leaders attempting to threaten Mamata: Ashwani Kumar | तृणमूल कांग्रेस के नेताओं की गिरफ्तारी ममता को धमकाने का प्रयास: अश्वनी कुमार

तृणमूल कांग्रेस के नेताओं की गिरफ्तारी ममता को धमकाने का प्रयास: अश्वनी कुमार

नयी दिल्ली, 17 मई कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अश्वनी कुमार ने सोमवार को आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेताओं को सीबीआई द्वारा गिरफ्तार किया जाना मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को धमकाने का प्रयास है।

पूर्व कानून मंत्री ने एक बयान में कहा, ‘‘सत्तारूढ़ भाजपा के राजनीतिक विरोधियों के खिलाफ सीबीआई की ओर से जिस तरह से कार्रवाई की जा रही है वो कानूनी प्रक्रिया का खुला उल्लंघन है।’’

तृणमूल कांग्रेस के कई नेताओं की गिरफ्तारी का हवाला देते हुए कुमार ने आरोप लगाया कि यह ममता बनर्जी को धमकाने का प्रयास है जिन्होंने हाल के विधानसभा चुनाव में भाजपा को करारी शिकस्त दी थी।

गौरतलब है कि नारद स्टिंग मामले में केंद्रीय जांच एजेंसी ने तृणमूल कांग्रेस के नेता फरहाद हकीम, सुब्रत मुखर्जी और मदन मित्रा के साथ पार्टी के पूर्व नेता शोभन चटर्जी को कोलकाता में सोमवार सुबह गिरफ्तार किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Arrest of Trinamool Congress leaders attempting to threaten Mamata: Ashwani Kumar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे