जम्मू: भयानक साबित हो सकता है आने वाला समय, आतंकियों को लेकर एलओसी पर अलर्ट भारतीय सेना

By सुरेश एस डुग्गर | Published: February 10, 2021 04:42 PM2021-02-10T16:42:45+5:302021-02-10T16:42:45+5:30

सेनाधिकारियों ने आतंकवादियों की गतिविधियों के बारे में यह भी कहा कि उनके सभी प्रयास नाकाम किए जा रहे हैं और वो घुसपैठ में सफल नहीं हो रहे हैं। कई बार वे सिर्फ एलओसी के नजदीक आकर फायरिंग करते हैं और वापस चले जाते हैं।

Around 300-500 Pak terrorists trying to infiltrate across LoC | जम्मू: भयानक साबित हो सकता है आने वाला समय, आतंकियों को लेकर एलओसी पर अलर्ट भारतीय सेना

प्रतीकात्मक तस्वीर। (फाइल फोटो)

Highlightsसेनाधिकारियों ने कहा कि सेना के संयुक्त प्रयासों से अब तक आंतकी नाकाम रहे हैं।एलओसी के पार लॉन्च पैड्स के पास 300-500 आतंकवादी होने की आशंका जताई जा रही है।

जम्मू, 10 फरवरीभारतीय सेना के साथ-साथ सीमांत नागरिकों के लिए आने वाले दिन भयानक साबित हो सकते हैं क्योंकि सेना आप मान रही है कि उस पार से आतंकियों की बाढ़ आने वाली है। सेना के बकौल इन आतंकियों को इस ओर धकेलने की खातिर पाक सेना गोलों की बरसात की तैयारी कर रही है उसको इसकी भी परवाह नहीं है कि पिछले साल 26 नवम्बर को सीमाओं पर 17 साल पूरे करने वाला सीजफायर दांव पर लग सकता है। एलओसी के गर्माने के संकेत दोनों ओर से एलओसी से सटे बीसियों गांवों को किसी भी समय खाली करने के लिए तैयार रहने को दिए गए संकेतों से भी मिलते हैं।

इसके प्रति सेनाधिकारियों ने चेतावनी जारी करते हुए कहा कि लाइन ऑफ कंट्रोल (एलओसी) के नजदीक लॉन्च पैड्स पर 300-500 से ज्यादा आतंकी घुसपैठ के इंतजार में हैं। उन्होंने कहा कि लगता नहीं है कि घुसपैठ की संभावना और आतंकियों के इरादों में कोई कमी आई है। हमें लगातार ऐसी जानकारियां मिल रही हैं कि एलओसी के पार लॉन्च पैड्स के पास 300-500 से ज्यादा आतंकवादी मौजूद हैं और उन पर घुसपैठ करने का खासा दबाव है।

सेनाधिकारियों ने कहा कि सेना के संयुक्त प्रयासों और घुसपैठ को रोकने के लिए हो रहे बहु-स्तरीय प्रयासों की वजह से अभी तक आतंकिवादियों के मंसूबे सफल नहीं हो पाए हैं। उन्होंने कहा कि हम सब एक साथ इस बात को दोहरा रहे हैं कि इस बार घुसपैठ के मामलों में कमी आई है और अगले साल तक ऐसी घटनाएं बिल्कुल समाप्त हो जाएंगी। यह सब हमारी घुसपैठ विरोधी गतिविधियों की वजह से संभव हुआ है।

लेकिन सेना को डर इस बात का है कि पाक सेना आतंकियों को इस ओर धकेलने की खातिर उस सीजफायर को भी दांव पर लगा सकती है जो पिछले साल 26 नवम्बर को 17 साल पूरे कर चुका है। डर की वजह यह है कि अक्सर यही देखने में आया है कि पाक सेना आतंकियों को धकेलने की खातिर हमेशा कवरिंग फायर रणनीति को ही अपनाती है।

बताया जा रहा है कि आतंकवाद को बल देने के लिए सीमा पार लांचिंग पैडों पर तैयार सैंकड़ों आतंकियों को घुसपैठ कराने के लिए पाकिस्तान सीमा पर कमजोर कड़ी तलाश रहा है। पड़ोसी देश ऊंचाई वाले इलाकों में पहाड़ी दर्रों से बर्फ के पिघलने का इंतजार शायद ही करे और वह उससे पहले ही घुसपैठ करवाने के लिए फिर दुस्साहस करेगा।

Web Title: Around 300-500 Pak terrorists trying to infiltrate across LoC

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे