अर्नब ने खुदकुशी मामले में आरोप-पत्र दायर करने पर रोक की मांग की

By भाषा | Updated: December 3, 2020 20:28 IST2020-12-03T20:28:51+5:302020-12-03T20:28:51+5:30

Arnab demands ban on filing charge sheet in suicide case | अर्नब ने खुदकुशी मामले में आरोप-पत्र दायर करने पर रोक की मांग की

अर्नब ने खुदकुशी मामले में आरोप-पत्र दायर करने पर रोक की मांग की

मुंबई, तीन दिसंबर रिपब्लिक टीवी के प्रधान संपादक अर्नब गोस्वामी ने बृहस्पतिवार को बंबई उच्च न्यायालय के समक्ष एक अत्यावश्यक याचिका दायर कर 2018 के अनवय नाइक को खुदकुशी के लिये उकसाने के मामले में आरोप-पत्र दायर करने और आगे की जांच पर रोक लगाने की मांग की है।

याचिका में कहा गया कि मामले की सीआईडी द्वारा फिर से जांच कराने का आदेश देने वाले महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख को ऐसा करने का कोई अधिकार नहीं है क्योंकि रायगढ़ जिले में अलीबाग पुलिस द्वारा पिछली जांच गत वर्ष ही बंद कर दी गई थी।

इस मामले में आरोपियों में से एक गोस्वामी को अलीबाग पुलिस द्वारा पिछले महीने गिरफ्तार किया गया था। उन्हें उच्चतम न्यायालय से जमानत मिली थी।

चार नवंबर को हुई अपनी गिरफ्तारी को अवैध करार देते हुए गोस्वामी ने अपनी याचिका में उच्च न्यायालय से अनुरोध किया कि मामले की जांच सीबीआई या किसी दूसरी स्वतंत्र एजेंसी को स्थानांतरित की जाए।

याचिका में आरोप लगाया गया कि महाराष्ट्र सरकार ने इस साल मई में बदले की भावना से मामले की फिर से जांच कराने का आदेश दिया था।

आंतरिक सज्जाकार अनवय नाइक और उनकी मां कुमुद नाइक ने कथित तौर पर गोस्वामी व दो अन्य की कंपनियों द्वारा बकाये का भुगतान नहीं किये जाने की वजह से 2018 में खुदकुशी कर ली थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Arnab demands ban on filing charge sheet in suicide case

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे