सेना के उत्तरी कमान ने उधमपुर में 195वां ‘गनर्स डे’ मनाया

By भाषा | Updated: September 28, 2021 19:04 IST2021-09-28T19:04:38+5:302021-09-28T19:04:38+5:30

Army's Northern Command celebrates 195th 'Gunners Day' in Udhampur | सेना के उत्तरी कमान ने उधमपुर में 195वां ‘गनर्स डे’ मनाया

सेना के उत्तरी कमान ने उधमपुर में 195वां ‘गनर्स डे’ मनाया

जम्मू, 28 सितंबर जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में सेना के उत्तरी कमान मुख्यालय में मंगलवार को रेजिमेंट ऑफ आर्टिलरी ने 195वां ‘गनर्स डे’ मनाया। अधिकारियों ने बताया कि रेजिमेंट के स्थापना दिवस पर ‘गनर्स डे’ मनाया गया।

उत्तरी कमान के जनसंपर्क अधिकारी (रक्षा) ने बताया कि रेजिमेंट ऑफ आर्टिलरी की स्थापना आज ही के दिन 1827 में हुई थी। उन्होंने कहा कि 5 बंबई माउंटेन बैटरी की स्थापना भी आज ही के दिन हुई थी।

रेजिमेंट इस दिवस को ‘गनर्स डे’ के तौर पर मनाता है।

उन्होंने बताया कि इस अवसर पर उत्तरी कमान मुख्यालय के चीफ ऑफ स्टाफ लेफ्टिनेंट जनरल एस. हरिमोहन ने उधमपुर सैन्य स्टेशन के ‘‘ध्रुव युद्ध स्मारक’’ में देश के लिए कुर्बान होने वाले रेजिमेंट ऑफ आर्टिलरी के बहादुर सैनिकों को श्रद्धांजलि दी।

स्वतंत्रता के बाद भारत ने जितने भी युद्ध लड़े हैं, रेजिमेंट ऑफ आर्टिलरी ने उनमें हिस्सा लिया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Army's Northern Command celebrates 195th 'Gunners Day' in Udhampur

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे