सेना उपाध्यक्ष मोहंती ने फोन पर मंगोलिया के थलसेना अध्यक्ष से बात की

By भाषा | Updated: June 3, 2021 18:40 IST2021-06-03T18:40:19+5:302021-06-03T18:40:19+5:30

Army Vice President Mohanty spoke to the Army Chief of Mongolia on the phone | सेना उपाध्यक्ष मोहंती ने फोन पर मंगोलिया के थलसेना अध्यक्ष से बात की

सेना उपाध्यक्ष मोहंती ने फोन पर मंगोलिया के थलसेना अध्यक्ष से बात की

नयी दिल्ली, तीन जून थल सेना उपाध्यक्ष लेफ्टिनेंट जनरल सीपी मोहंती ने बृहस्पतिवार को मंगोलिया के थल सेनाध्यक्ष ब्रिगेडियर जनरल ओंत्स्गोइबयारर ल्खमिजी से टेलीफोन पर बात कर द्विपक्षीय रक्षा सहयोग के मुद्दों पर चर्चा की।

मंगोलिया चारों तरफ से भूमि से घिरा हुआ देश है और उसकी करीब 4,630 किलोमीटर लंबी सीमा चीन से लगती है। हालांकि, भारत के विपरीत मंगोलिया का चीन के साथ कोई सीमा विवाद नहीं है।

वहीं, भारत और चीन के बीच पूर्वी लद्दाख से लगती वास्तविक नियंत्रण रेखा पर करीब एक साल से गतिरोध जारी है। इस सीमा पर दोनों देशों के बीच पांच मई 2020 को गतिरोध शुरू हुआ और करीब 45 साल में पहली बार भारत-चीन की सेना के बीच हिंसक झड़प हुई।

भारतीय सेना ने बृहस्पतिवार को ट्वीट किया, ‘‘ थल सेना उपाध्यक्ष लेफ्टिनेंट जनरल सीपी मोहंती ने टेलीफोन पर मंगोलिया के थल सेनाध्यक्ष ब्रिगेडियर जनरल ओंत्स्गोइबयारर ल्खमिजी से द्विपक्षीय रक्षा सहयोग पर चर्चा की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Army Vice President Mohanty spoke to the Army Chief of Mongolia on the phone

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे