जम्मू-कश्मीर के शोपियां में तलाशी अभियान के दौरान सेना का जवान शहीद

By भाषा | Updated: December 13, 2020 20:13 IST2020-12-13T20:13:09+5:302020-12-13T20:13:09+5:30

Army soldier martyred during search operation in Shopian, Jammu and Kashmir | जम्मू-कश्मीर के शोपियां में तलाशी अभियान के दौरान सेना का जवान शहीद

जम्मू-कश्मीर के शोपियां में तलाशी अभियान के दौरान सेना का जवान शहीद

श्रीनगर, 13 दिसंबर जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में तलाशी अभियान के दौरान सेना का एक जवान शहीद हो गया। रक्षा प्रवक्ता ने यह जानकारी दी।

रक्षा प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के रहने वाले राइफलमैन अब्दुल माजिद डार शनिवार को शोपियां जिले के जैनापोरा इलाके में घेराबंदी और तलाशी अभियान में शामिल थे।

उन्होंने कहा, "दुर्गम इलाका होने के कारण राइफलमैन डार फिसल गए और काफी ऊंचाई से गिर गए। उन्हें उनकी टीम ने बचाया और तत्काल प्राथमिक चिकित्सा प्रदान की और उन्हें नजदीकी सैन्य अस्पताल ले जाया गया।’’

हालांकि, 44 वर्षीय जवान ने दम तोड़ दिया।

डार को श्रद्धांजलि देने के लिए रविवार को यहां सेना की बादामीबाग छावनी में एक सम्मान समारोह आयोजित किया गया।

चिनार कोर कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल बी एस राजू ने राष्ट्र की ओर से वीर सैनिक को श्रद्धांजलि अर्पित की।

राइफलमैन डार 2004 में सेना में शामिल हुए थे। उनके परिवार में उनकी पत्नी और दो बेटे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Army soldier martyred during search operation in Shopian, Jammu and Kashmir

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे