सेना ने गुलमर्ग में प्राचीन शिव मंदिर का जीर्णोद्धार किया, जनता के लिए फिर से खोला
By भाषा | Updated: June 2, 2021 00:57 IST2021-06-02T00:57:37+5:302021-06-02T00:57:37+5:30

सेना ने गुलमर्ग में प्राचीन शिव मंदिर का जीर्णोद्धार किया, जनता के लिए फिर से खोला
श्रीनगर, एक जून सेना ने जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग स्थित एक प्राचीन शिव मंदिर का जीर्णोद्धार किया और इसे मंगलवार को दोबारा आम जनता के लिए खोल दिया।
वर्ष 1915 में बना यह मंदिर अभिनेता राजेश खन्ना और मुमताज की फिल्म 'आप की कसम' के मशहूर 'गीत जय जय शिव शंकर' में भी नजर आया था।
सेना के एक अधिकारी ने कहा कि गुलमर्ग में सेना की बटालियन ने स्थानीय लोगों की मदद से शिव मंदिर की पूरी तरह मरम्मत की और मंदिर की ओर जाने वाले मार्ग को भी दोबारा बनाया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।