जम्मू कश्मीर के बारामूला में सेना ने हथियार एवं गोलाबारूद किए बरामद

By भाषा | Published: July 24, 2020 05:03 AM2020-07-24T05:03:24+5:302020-07-24T05:03:24+5:30

एक सेना के अधिकारी के अनुसार तलाशी अभियान के दौरान एक ए के एस -74यू, मैगजीन, पांच पिस्तौल, 24 ग्रेनेड और अन्य युद्ध सामग्री बरामद की गयी।

Army recovered arms and ammunition in Baramulla in Jammu and Kashmir | जम्मू कश्मीर के बारामूला में सेना ने हथियार एवं गोलाबारूद किए बरामद

सुरक्षाबलों ने हथियार एवं गोलाबारूद किए बरामद (सांकेतिक तस्वीर, फाइल फोटो)

Highlightsसेना के अधिकारी के अनुसार उस सूचना के आधार पर रामपुर सेक्टर के हथलंगा क्षेत्र में नियंत्रण रेखा के पास तलाशी अभियान चलाया गया।संभावना है कि ये सारी चीजें अंदरूनी क्षेत्रों में आतंकवादियों की मदद के लिए नियंत्रण रेखा के पास से पहुंचायी गयी थी। इससे पहले बुधवार को सुरक्षाबलों ने राजोरी के थन्नामंडी इलाके में एक आतंकी ठिकाने को ध्वस्त कर वहां से हथियार बरामद किया था।

श्रीनगर: जम्मू कश्मीर के बारामूला जिले के रामपुर सेक्टर में नियंत्रण रेखा के समीप सेना को तलाशी अभियान के बाद हथियारों एवं गोलाबारूद का जखीरा मिला है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। बुधवार शाम को खबर मिली थी कि घुसपैठ रोधी बाधक प्रणाली के पहले नियंत्रण के समीप संभवत: हथियार फेंके गये हैं।

सेना के अधिकारी के अनुसार उस सूचना के आधार पर रामपुर सेक्टर के हथलंगा क्षेत्र में नियंत्रण रेखा के पास तलाशी अभियान चलाया गया। अधिकारी के अनुसार तलाशी अभियान के दौरान एक ए के एस -74यू, मैगजीन, पांच पिस्तौल, 24 ग्रेनेड और अन्य युद्ध सामग्री बरामद की गयी।

ऐसी संभावना है कि ये सारी चीजें अंदरूनी क्षेत्रों में आतंकवादियों की मदद के लिए नियंत्रण रेखा के पास से पहुंचायी गयी थी। 

बता दें कि इससे पहले बुधवार को सुरक्षाबलों ने राजोरी के थन्नामंडी इलाके में एक आतंकी ठिकाने को ध्वस्त कर वहां से एक पीका गन समेत कई हथियार बरामद कर एक बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम किया था। आतंकियों ने झाड़ियों के बीच ठिकाना बनाया था।

दूसरी ओर मध्य कश्मीर के बडगाम जिले में पुलिस ने एक नाके पर आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के तीन मददगार गिरफ्तार कर उनके पास से एक एके-47 राइफल, कारतूस और डेटोनेटर बरामद किए।

 

Web Title: Army recovered arms and ammunition in Baramulla in Jammu and Kashmir

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे