सेना की खुफिया एजेंसी ने जासूसी के संदेह में व्यक्ति को हिरासत में लिया
By भाषा | Updated: June 27, 2021 11:28 IST2021-06-27T11:28:58+5:302021-06-27T11:28:58+5:30

सेना की खुफिया एजेंसी ने जासूसी के संदेह में व्यक्ति को हिरासत में लिया
जैसलमेर, 27 जून राजस्थान के जैसलमेर जिले में भारतीय सेना की खुफिया एजेंसी ने एक व्यक्ति को जासूसी के संदेह में हिरासत में लिया है।
अधिकारियों ने बताया कि संदिग्ध की पहचान जिले के बासनपीर निवासी बाय खान के रूप में की गई है। वह पिछले कई दिनों से खुफिया एजेंसी की निगरानी में था। शनिवार देर रात को उसे सेना क्षेत्र के टीएसपी गेट के पास हिरासत में लिया गया।
उन्होंने बताया कि संदिग्ध व्यक्ति इलाके में एक कैंटीन चलाता था, इसलिये वह सेना क्षेत्र में आसानी से आता-जाता रहता था। उसके मोबाइल फोन में श्रीलंका, पाकिस्तान, लंदन और ऑस्ट्रेलिया के कई फोन नम्बर मिले हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।