सेना ने नहीं दी जीवनशैली से संबंधित बीमारियों से पीड़ित जवानों को डिसेबिलिटी पेंशनः सूत्र

By रामदीप मिश्रा | Published: November 11, 2019 02:03 PM2019-11-11T14:03:37+5:302019-11-11T14:12:02+5:30

सेना के सूत्रों ने कहना का कहना है कि इस साल जीवनशैली से जुड़ी बीमारियों से किसी को भी विकलांगता पेंशन नहीं दी गई है।

Army has not granted disability pension this year for personnel with lifestyle diseases | सेना ने नहीं दी जीवनशैली से संबंधित बीमारियों से पीड़ित जवानों को डिसेबिलिटी पेंशनः सूत्र

File Photo

Highlightsभारतीय सेना ने इस वर्ष जीवनशैली से संबंधित बीमारियों से पीड़ित अपने किसी भी जवान को विकलांगता पेंशन नहीं दी है। इस फैसले ने कुछ लेफ्टिनेंट जनरल रैंक के अधिकारियों को भी प्रभावित किया है।

जवानों को शारीरिक रूप से स्वस्थ बनाने की कोशिशों के बीच भारतीय सेना ने इस वर्ष जीवनशैली से संबंधित बीमारियों से पीड़ित अपने किसी भी जवान को विकलांगता पेंशन नहीं दी है। मिली जानकारी के अनुसार, इस फैसले ने कुछ लेफ्टिनेंट जनरल रैंक के अधिकारियों को भी प्रभावित किया है।

समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, सेना के सूत्रों ने कहना का कहना है कि इस साल जीवनशैली से जुड़ी बीमारियों से किसी को भी विकलांगता पेंशन नहीं दी गई है।

कहा जा रहा है कि सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत और सेना मुख्यालय में उनकी टीम सेना के जवानों को अपने करियर के अंत तक शारीरिक रूप से फिट रहने के लिए प्रोत्साहित करने की दिशा में काम कर रही है।

सूत्रों ने कहा कि हाल ही में पूर्वोत्तर की यात्रा के दौरान जनरल रावत ने भी कहा था कि सेना यह सुनिश्चित करेगी कि विकलांगता पेंशन सुविधा का कोई दुरुपयोग न हो। सेना उन जवानों की शिकायतों को दूर करने की दिशा में भी काम कर रहा है जो कह रहे हैं कि अधिकारियों और जवानों को दी जाने वाली विकलांगता पेंशन में अंतर बहुत अधिक है। इस मामले में उनके बीच कोई भेदभाव नहीं होना चाहिए।


विकलांगता पेंशन के मुद्दे पर सेना द्वारा किए गए सुधारों से रक्षा सेवाओं, अधिकारियों और सेवानिवृत्त अधिकारियों के एक वर्ग को असुविधा हुई है। हाल ही में जब वित्त मंत्रालय ने विकलांगता पेंशन प्राप्त करने वाले कार्मिकों पर भी टैक्स लगाने का निर्णय लिया था तो भारी नाराजगी देखी गई थी। 

Web Title: Army has not granted disability pension this year for personnel with lifestyle diseases

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे