J&K: सेना के कुत्ते एल्विन ने किया कमाल, एलओसी पर खोजा एक बारूदी सुरंग, बड़ा हादसा टला
By आजाद खान | Updated: April 16, 2023 11:34 IST2023-04-16T11:03:47+5:302023-04-16T11:34:36+5:30
बता दें कि कुछ दिन पहले सेना ने राजौरी के सुंदरबनी के बेरी पट्टन इलाके से पांच एके मैगजीन, एके-47 के 131 राउंड, कुछ गुलेल और दो लाख रुपए नकद जब्त किए थे।

फोटो सोर्स: ANI
जम्मू: सेना के कुत्तों ने एक बड़े हादसे को टाल दिया है। दरअसल, कुत्ते ने शनिवार को राजौरी के मंजाकोट सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास से एक एंटी पर्सनल माइन का पता लगाया जिससे किसी बड़े हादसे को होने से रोक लिया गया है।
बता दें कि यह वही इलाका जहां कुछ दिन पहले ही सेना ने एक ड्रोन को मार गिराया था जिसमें से हथिहार और कुछ कैश बरामद किए थे। इस घटना के बाद पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी किया गया है जिसके बाद इस एंटी पर्सनल माइन का पता लगा है। इस माइन को पता लगाने वाले कुत्ते की फोटो भी सामने आई है जिसमें कुत्ते को माइन के साथ देखा जा सकता है।
क्या है पूरा मामला
सेना ने बताया है कि आर्मी का कुत्ता एल्विन ने अपने हैंडलर के प्रशिक्षण और कौशल के उच्च मानकों का प्रदर्शन करते हुए एक ‘एंटी-पर्सनल’ बारूदी सुरंग का पता लगाया है। सेना के अनुसार, इस सुरंग को एलओसी के पास पाई गई है। बताया जा रहा है कि सेना को यह जानकारी मिली थी कि जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में शनिवार को नियंत्रण रेखा के पास एक बारूदी सुरंग है, ऐसे में कुत्ता एल्विन की मदद ली गई और उसने इस एंटी पर्सनल माइन का पता लगा लिया।
Army Canine Alvin along with his handler showing high standards of training & skills detected an anti-personnel mine, which had drifted near a track along the Line of Control fence preventing causalities to human life: Indian Army officials pic.twitter.com/iMhZE97dqU
— ANI (@ANI) April 16, 2023
इससे पहले सुरक्षा बलों ने एक ड्रोन को मार गिराया था
कुछ दिन पहले सुरक्षाबलों ने राजौरी के सुंदरबनी के बेरी पट्टन इलाके से एक ड्रोन को मार गिराया था जिसमें से सेना ने हथिहार और कैश बरामद किया था। सेना ने पांच एके मैगजीन, एके-47 के 131 राउंड, कुछ गुलेल और दो लाख रुपए नकद जब्त किए थे। इसके बाद इलाके की जांच की गई और फिर इस बारूदी सुंरग का खुलासा हुआ है।
यही नहीं 9 अप्रैल को भी सेना ने पीर पंजाल घाटी के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पार करने के बाद एक घुसपैठिए को मार गिराया था और दो अन्य को पकड़ लिया था। सेना ने लगभग 17 किलो नशीले पदार्थों के 14 पैकेट, पाकिस्तानी मुद्रा, कुछ दस्तावेज और खाने-पीने की सामग्री के साथ तीन बैग भी बरामद किए थे।