J&K: सेना के कुत्ते एल्विन ने किया कमाल, एलओसी पर खोजा एक बारूदी सुरंग, बड़ा हादसा टला

By आजाद खान | Updated: April 16, 2023 11:34 IST2023-04-16T11:03:47+5:302023-04-16T11:34:36+5:30

बता दें कि कुछ दिन पहले सेना ने राजौरी के सुंदरबनी के बेरी पट्टन इलाके से पांच एके मैगजीन, एके-47 के 131 राउंड, कुछ गुलेल और दो लाख रुपए नकद जब्त किए थे।

Army dog ​​Alvin did great job discovered a huge landmine jk rajouri LoC averted major accident | J&K: सेना के कुत्ते एल्विन ने किया कमाल, एलओसी पर खोजा एक बारूदी सुरंग, बड़ा हादसा टला

फोटो सोर्स: ANI

Highlightsसेना ने एलओसी पर एक बड़े हादसे को टाल दिया है। दरअसल, सेना के कुत्ते ने एक बारूदी सुंरग की खोज की है। यह वही इलाका है जहां कुछ दिन पहले सेना ने एक ड्रोन को मार गिराया था।

जम्मू: सेना के कुत्तों ने एक बड़े हादसे को टाल दिया है। दरअसल, कुत्ते ने शनिवार को राजौरी के मंजाकोट सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास से एक एंटी पर्सनल माइन का पता लगाया जिससे किसी बड़े हादसे को होने से रोक लिया गया है। 

बता दें कि यह वही इलाका जहां कुछ दिन पहले ही सेना ने एक ड्रोन को मार गिराया था जिसमें से हथिहार और कुछ कैश बरामद किए थे। इस घटना के बाद पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी किया गया है जिसके बाद इस एंटी पर्सनल माइन का पता लगा है। इस माइन को पता लगाने वाले कुत्ते की फोटो भी सामने आई है जिसमें कुत्ते को माइन के साथ देखा जा सकता है। 

क्या है पूरा मामला

सेना ने बताया है कि आर्मी का कुत्ता एल्विन ने अपने हैंडलर के प्रशिक्षण और कौशल के उच्च मानकों का प्रदर्शन करते हुए एक ‘एंटी-पर्सनल’ बारूदी सुरंग का पता लगाया है। सेना के अनुसार, इस सुरंग को एलओसी के पास पाई गई है। बताया जा रहा है कि सेना को यह जानकारी मिली थी कि जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में शनिवार को नियंत्रण रेखा के पास एक बारूदी सुरंग है, ऐसे में कुत्ता एल्विन की मदद ली गई और उसने इस एंटी पर्सनल माइन का पता लगा लिया। 

इससे पहले सुरक्षा बलों ने एक ड्रोन को मार गिराया था

कुछ दिन पहले सुरक्षाबलों ने राजौरी के सुंदरबनी के बेरी पट्टन इलाके से एक ड्रोन को मार गिराया था जिसमें से सेना ने हथिहार और कैश बरामद किया था। सेना ने पांच एके मैगजीन, एके-47 के 131 राउंड, कुछ गुलेल और दो लाख रुपए नकद जब्त किए थे। इसके बाद इलाके की जांच की गई और फिर इस बारूदी सुंरग का खुलासा हुआ है। 

यही नहीं 9 अप्रैल को भी सेना ने पीर पंजाल घाटी के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पार करने के बाद एक घुसपैठिए को मार गिराया था और दो अन्य को पकड़ लिया था। सेना ने लगभग 17 किलो नशीले पदार्थों के 14 पैकेट, पाकिस्तानी मुद्रा, कुछ दस्तावेज और खाने-पीने की सामग्री के साथ तीन बैग भी बरामद किए थे।
 

Web Title: Army dog ​​Alvin did great job discovered a huge landmine jk rajouri LoC averted major accident

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे