जम्मू-कश्मीर के डोडा में सेना ने चार संदिग्ध युवकों को हिरासत में लिया

By भाषा | Updated: November 10, 2021 00:26 IST2021-11-10T00:26:37+5:302021-11-10T00:26:37+5:30

Army detains four suspected youths in Jammu and Kashmir's Doda | जम्मू-कश्मीर के डोडा में सेना ने चार संदिग्ध युवकों को हिरासत में लिया

जम्मू-कश्मीर के डोडा में सेना ने चार संदिग्ध युवकों को हिरासत में लिया

भद्रवाह/जम्मू, नौ नवंबर जम्मू-कश्मीर में डोडा जिले के वन क्षेत्र से सेना ने चार संदिग्ध युवकों को हिरासत में लिया है जिनके पास से चार जिलेटिन छड़ और कुछ फॉस्फोरस सल्फेट बरामद हुआ है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय राइफल्स के जवानों ने दो भाइयों समेत चार संदिग्धों को रविवार को भद्रवाह नगर से चार किलोमीटर दूर धारा टॉप से पकड़ा।

अधिकारियों ने बताया कि कुछ लोगों की संदिग्ध गतिविधियों की सूचना मिलने के बाद सेना के जवानों ने वन क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाया था।

उन्होंने बताया कि जवानों की मौजूदगी का पता चलने पर धारा गांव के रहनेवाले युवकों ने मोबाइल फोन समेत अपना सामान आग में फेंक दिया।

हालांकि, जवानों ने फोन समेत अन्य सामान अधजली अवस्था में बरामद किया और उनके सिम कार्ड से संपर्कों का डाटा निकाला जा रहा है।

अधिकारियों ने बताया कि पकड़े गए युवकों को पुलिस को सौंप दिया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Army detains four suspected youths in Jammu and Kashmir's Doda

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे