लाइव न्यूज़ :

पुलवामा हमला: भारतीय सेना ने कहा- आंतकवादियों को समझाएँ उनकी माँ, जो बंदूक उठाएगा वो मारा जाएगा

By पल्लवी कुमारी | Updated: February 19, 2019 11:04 IST

पुलवामा हमले के बाद पहली बार भारतीय सेना, सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने साझा प्रेसवार्ता की। भारतीय सेना के लेफ्टिनेंट जनरल केएस ढिल्लन ने पुलवामा हमले और उसके बाद के घटनाक्रम से जुड़े मीडिया के सभी सवालों का जवाब दिया।

Open in App
ठळक मुद्देजैश-ए-मोहम्मद को आईएसआई कंट्रोल कर रही है: केजेएस ढिल्लनसीआरपीएफ के आईजीपी जुल्फिकार हसन ने कहा, "पुलवामा हमले के बाद हमारी हेल्पलाइन 14411 देशभर में कश्मीरियों की मदद कर रही है।सेना ने बताय कि 100 घंटे से कम में ही हमने पुलवामा हमले को अंजाम देने वाले जैश का कश्मीर से सफाया किया है।

पुलवामा आतंकी हमला और पुलवामा मुठभेड़ पर सेना के जीओसी चिनार कॉर्प्स कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल केजेएस ढिल्लन ने कहा, "जैश-ए-मोहम्मद के कश्मीर में मौजूद नेतृत्व को खत्म कर दिया गया है। जैश ए-मोहम्मद पाकिस्तानी आर्मी का ही बच्चा है।" उन्होंने कहा, जैश-ए-मोहम्मद को आईएसआई (ISI) कंट्रोल कर रही है। सेना ने साफ कर दिया है कि कश्मीर में जो भी बंदूक के साथ दिखेगा वो मारा जाएगा।आतंकी वारदातों में शामिल रहनेवालों के लिए कोई रहमदिली नहीं दिखाई जाएगी।

पुलवामा हमले के बाद पहली बार भारतीय सेना, सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने साझा प्रेसवार्ता की। इस प्रेसवार्ता को सेना के जीओसी चिनार कॉर्प्स कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल केजेएस ढिल्लन, सीआरपीएफ के आईजीपी जुल्फिकार और कश्मीर के आईजीपी एसपी पाणि लीड कर रहे थे।  पुलवामा में 18 फरवरी को मुठभेड़ में शहीद जवानों में मेजर डीएस डॉन्डियाल, हेड कॉन्स्टेबल सेवराम, सिपाही अजय कुमार, सिपाही हरि सिंह और गुलजार अहमद थे। 14 फरवरी को हुए पुलवामा आतंकी हमले में 40 जवान शहीद हो गए हैं। इस हमले की जिम्मेदारी जैश-ए-मोहम्मद ने ली है। 

इस प्रेसवार्ता की अहम बातें...

- लेफ्टिनेंट जनरल केजेएस ढिल्लन ने बताया कि हमले में पाकिस्तान आर्मी और ISI ने पुलवामा हमले में मदद की है। हम ये बताना चाहते हैं कि पुलवामा आतंकी हमले में मारे गए सारे शहीदों का हमने 100 घंटे के भीतर बदला लिया है। 100 घंटे से भी कम में हमने कश्मीर से जैश का सफाया कर दिया है। 

- केजेएस ढिल्लन ने पुलवामा में शहीद हुए जवानों के परिवार से कहा, परिवार वाले खुद को बिल्कुल अकेला ना समझें। आपके लिए हर वक्त में हम आपके साथ खड़े हैं। 

- जनरल  केजेएस ढिल्लन ने कश्मीर के हर माता-पिता से अपील है कि उनके जितने भी बेटे जो आतंकवादी हैं या ऐसे किसी चीजों से जुड़े हैं, वह जल्द से जल्द सरेंडर करे, वर्ना जो भी किसी बंदूक के साथ देखा जाएगा या तो उसे जान से मार दिया जाएगा या फिर निलंबित किया जाएगा। जो भी बंदूक के साथ दिखेगा वो मारा जाएगा। 

-प्रेस वार्ता में इस बात का भरोसा दिलाया गया है कि सरेंडर करनेवालों के लिए कई तरह के अच्छे कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं, लेकिन आतंकी वारदातों में शामिल रहनेवालों के लिए कोई रहमदिली नहीं दिखाई जाएगी। उनके लिए अच्छा होगा कि वो आत्म समर्पण कर दें।  

-केजेएस ढिल्लन ने कश्मीर के जनता से यह भी अपील की है कि मुठभेड़ के घटना स्थल से दूर रहें क्योंकि हम नहीं चाहते कि स्थानीय निवासी इसके शिकार हो जाएं। पुलवामा में सीआरपीएफ पर जो ये आत्मघाती हमला हुआ है...इससे पहले ऐसा विनाशकारी हमला नहीं हुआ था। 

-केजेएस ढिल्लन ने कहा, कामरान एक पाकिस्तानी है और जैश-मोहम्मद का कमांडर है। इसने ही पुलवामा हमले को अंजाम दिया था। इससे ज्यादा हम इस सर्च ऑपरेशन के बारे में नहीं बता सकते हैं। इस हमले की घटना से संबंधित जैसे-जैसे जानकारी सामने आएगी हम सूचना देते रहेंगे। 

-केजेएस ढिल्लन ने बताया, 'मुठभेड़ में जैश के तीन कमांडर ढेर हुए हैं। इस हमले में और कौन शामिल थे और क्या प्लान थे, यह हम सुरक्षा के मद्देनजर बता नहीं कर सकते हैं'

-केजेएस ढिल्लन ने कहा, 'सोमवार के सर्च ऑपरेशन में फ्रंट पर लीड करनेवाले हमारे जवान छुट्टी पर थे, लेकिन वह देशसेवा के लिए ड्यूटी पर आए थे। मैं स्थानीय नागरिकों से अपील करता हूं कि वह ऑपरेशन के दौरान हमारा सहयोग करें।'

-केएस ढिल्लन ने पुलवामा आतंकवादी हमले के बारे में कहा, "हमारे पास हमले में जो हथियार और बम इस्तेमाल किए गए हैं, उसके सबूत हैं। लेकिन जांच चलने तक सारी बातों का खुलासा नहीं किया जा सकता है। -कश्मीर के आईजीपी एसपी पाणि ने कहा, 'आतंकी गुटों में भर्तियों में खासी गिरावट आई है। हमने पिछले तीन महीनों में कोई नई भर्ती नहीं देखी हैं। इसमें परिवारों की भूमिका बहुत अहम होती है, अगल वो अपने बच्चों से अपील करें तो आतंकवाद को कम करने में काफी सहयोग मिलेगा।' -सीआरपीएफ के आईजीपी जुल्फिकार हसन ने कहा, "पुलवामा हमले के बाद हमारी हेल्पलाइन 14411 देशभर में कश्मीरियों की मदद कर रही है। बहुत-से कश्मीरी विद्यार्थियों ने हेल्पलाइन से संपर्क किया है।"

14 फरवरी को पुलवामा आतंकी हमले में 40 जवान हुए थे शहीद  

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा 14 फरवरी को हुए आतंकी हमले में अब तक 40 जवानों शहीद हुए हैं। जिनमें से 38 जवानों को श्रद्धांजलि दी गई है और 42 जवानों के नाम सामने आए हैं। इस आतंकवादी हमले में 40 से ज्यादा जवान घायल हुए हुए हैं। इस हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान के आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली है। समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार सीआरपीएफ की बसों पर आतंकवादियों ने निशाना बनाया और उन्हें आईईडी से उड़ा दिया। ऐसा माना जाता है कि इस पूरे हमले की योजना एक पाकिस्तानी नागरिक कामरान ने बनायी थी जो जैश ए मोहम्मद का सदस्य है । कामरान, दक्षिण कश्मीर के पुलवामा, अवंतीपुरा तथा त्राल इलाके में सक्रिय है।

देखें प्रेसवार्ता की वीडियो 

 

टॅग्स :पुलवामा आतंकी हमलासीआरपीएफजम्मू कश्मीर
Open in App

संबंधित खबरें

भारतDrung Waterfall: महीनों बाद खुला द्रुग वाटरफाल, टंगमर्ग राइडर्स की रोजी-रोटी में मदद मिली

भारतJammu-Kashmir Power Shortage: सर्दी बढ़ने के साथ कश्मीर में गहराया बिजली सकंट, करीब 500 मेगावाट बिजली की कमी से परेशान लोग

भारतJammu-Kashmir: कश्मीर के मोर्चे से खुशखबरी, आतंकी हिंसा में गिरावट पर आतंक और दहशत में नहीं

पूजा पाठVaishno Devi Temple: मां वैष्णो देवी की यात्रा में गिरावट, पिछले साल के मुकाबले श्रद्धालुओं की संख्या घटी

भारतदिल्ली लाल किला कार विस्फोटः जम्मू-कश्मीर और लखनऊ में कुल 8 जगहों पर NIA छापेमारी, ‘सफेदपोश’ आतंकी मॉड्यूल पर नजर, पुलवामा, शोपियां और कुलगाम में एक्शन

भारत अधिक खबरें

भारतKyrgyzstan: किर्गिस्तान में फंसे पीलीभीत के 12 मजदूर, यूपी गृह विभाग को भेजी गई रिपोर्ट

भारतMahaparinirvan Diwas 2025: कहां से आया 'जय भीम' का नारा? जिसने दलित समाज में भरा नया जोश

भारतMahaparinirvan Diwas 2025: आज भी मिलिंद कॉलेज में संरक्षित है आंबेडकर की विरासत, जानें

भारतडॉ. आंबेडकर की पुण्यतिथि आज, पीएम मोदी समेत नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

भारतIndiGo Crisis: लगातार फ्लाइट्स कैंसिल कर रहा इंडिगो, फिर कैसे बुक हो रहे टिकट, जानें