शाम छह बजे तक के मुख्य समाचार: थल सेना अध्यक्ष ने कहा- पाकिस्तान के आतंकी कृत्यों का करारा जवाब देगा भारत, पढ़ें अन्य खास खबरें

By भाषा | Updated: May 4, 2020 18:55 IST2020-05-04T18:55:20+5:302020-05-04T18:55:20+5:30

संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने कहा है कि कोविड-19 के कारण देश भर में जारी लॉकडाउन को देखते हुए 31 मई को होने वाली सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा को आगे के लिए टाल दिया गया है।

Army Chief said- India will give a befitting reply to terrorist acts of Pakistan, read other special news | शाम छह बजे तक के मुख्य समाचार: थल सेना अध्यक्ष ने कहा- पाकिस्तान के आतंकी कृत्यों का करारा जवाब देगा भारत, पढ़ें अन्य खास खबरें

सांकेतिक तस्वीर

Highlightsसोनिया गांधी ने फंसे हुए प्रवासी श्रमिकों से ‘रेलवे द्वारा किराया वसूले जाने’ को लेकर कहा कि मजदूरों पर होने वाले खर्च का वहन पार्टी की प्रदेश इकाइयां करेंगी। 34 श्रमिक स्पेशल ट्रेनों के लिए महाराष्ट्र को छोड़कर विभिन्न राज्य सरकारों ने भुगतान किया है।

नयी दिल्ली: भाषा की अलग-अलग फाइलों से शाम छह बजे तक जारी अहम खबरें इस प्रकार हैः-

थलसेना प्रमुख साक्षात्कार पाकिस्तान के सभी आतंकी कृत्यों का करारा जवाब देगा भारत : थल सेना प्रमुख नयी दिल्ली, थलसेना प्रमुख जनरल एम एम नरवणे ने कहा है कि पाकिस्तान अब भी भारत में आतंकवादियों को धकेलने के अपने ‘‘अदूरदर्शी और तुच्छ’’ एजेंडे पर काम कर रहा है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जब तक पड़ोसी देश राज्य द्वारा प्रायोजित आतंकवाद की अपनी नीति नहीं छोड़ता, हम उचित और सटीक जवाब देना जारी रखेंगे।

यूपीएससी लीड परीक्षा यूपीएससी ने 31 मई को होने वाली प्रारंभिक परीक्षा को टाला नयी दिल्ली, संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने कहा है कि कोविड-19 के कारण देश भर में जारी लॉकडाउन को देखते हुए 31 मई को होने वाली सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा को आगे के लिए टाल दिया गया है और परीक्षा की नई तारीखों पर इस महीने के अंत तक निर्णय किया जाएगा।

सोनिया लीड श्रमिक कांग्रेस ने श्रमिकों के रेल किराये का खर्च वहन करने की घोषणा की नयी दिल्लीः कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने देश के विभिन्न हिस्सों में फंसे प्रवासी श्रमिकों से ‘रेलवे द्वारा किराया वसूले जाने’ को लेकर सरकार पर निशाना साधते हुए सोमवार को कहा कि अब इन मजदूरों के लौटने पर होने वाले खर्च का वहन पार्टी की प्रदेश इकाइयां करेंगी।

रेल किराया प्रवासी रेल भाड़ा विवाद : महाराष्ट्र छोड़कर बाकी राज्य कर रहे प्रवासियों की यात्रा के लिए भुगतान नयी दिल्ली, लॉकडाउन के कारण फंसे श्रमिकों से रेलवे द्वारा कथित तौर पर भाड़ा लिए जाने की आलोचना होने के बीच सूत्रों ने सोमवार को कहा कि अब तक चलायी गयी 34 श्रमिक स्पेशल ट्रेनों के लिए महाराष्ट्र को छोड़कर विभिन्न राज्य सरकारों ने भुगतान किया है।

वायरस लीड बीएसएफ मुख्यालय कोविड-19 : बीएसएफ मुख्यालय की दो मंजिल सील की गईं नयी दिल्ली, सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के दिल्ली स्थित मुख्यालय की दो मंजिलों को एक कर्मचारी के कोविड-19 संक्रमित मिलने के बाद सील कर दिया गया। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

महाराष्ट्र लॉकडाउन प्रवासी वापसी महाराष्ट्र से अब तक 35 हजार प्रवासी श्रमिकों को उनके गृह राज्यों में भेजा गया: अधिकारी मुंबई, महाराष्ट्र से अब तक लगभग 35 हजार प्रवासी श्रमिकों को उनके गृह राज्य भेजा गया है। राज्य सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

राजस्थान शहीद शहीद कर्नल शर्मा का अंतिम संस्कार मंगलवार को जयपुर, जम्मू कश्मीर में आंतकवादियों से मुठभेड़ में शहीद हुए कर्नल आशुतोष शर्मा के पार्थिव शरीर को सोमवार को सेना के विशेष विमान से जयपुर लाया गया।

बिहार लॉकडाउन प्रवासी लीड नीतीश विद्यार्थियों को किराया नहीं देना होगा, श्रमिकों को भाड़े का पैसा लौटाया जाएगा: नीतीश पटना, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को स्पष्ट किया कि उनकी सरकार लॉकडाउन के चलते राज्य के बाहर फंसे विद्यार्थियों एवं प्रवासी मजदूरों की गृह वापसी यात्रा का पूरा खर्च उठाएगी।

उप्र लीड शराब शराब की बिक्री शुरू, सरकार को पहले ही दिन करीब 100 करोड़ का राजस्व मिलने का अनुमान लखनऊ, कोरोना वायरस के संक्रमण पर रोक लगाने के लिये जारी लॉकडाउन के नियमों में छूट के बाद सोमवार से शर्तों के साथ शराब की दुकानें खुली और खुलने से पहले ही दुकानों पर लंबी लंबी कतारें देखने को मिली ।

वायरस जापान आपातकाल जापान में आपातकाल की मियाद मई के आखिर तक बढ़ाई गई तोक्यो, जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने सोमवार को कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से लागू आपातकाल को मई के अंत बढ़ाने की घोषणा की।

जियो सिल्वर लेक निवेश जियो में फेसबुक के बाद सिल्वर लेक का 5,656 करोड रुपये का निवेश नयी दिल्लीः रिलायंस इंडस्ट्रीज के दूरसंचार कारोबार जियो में फेसबुक के 43,574 करोड़ रुपये निवेश करने के कुछ दिन बाद ही सिल्वर लेक ने भी कंपनी में 5,655.75 करोड़ रुपये निवेश करने पर सोमवार को सहमति जतायी। दुनिया के सबसे बड़े प्रौद्योगिकी निवेशकों में से एक सिल्वर लेक जियो प्लेटफॉर्म्स में 1.15 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदेगी।

वायरस हांगकांग अर्थव्यवस्था पहली तिमाही में नौ प्रतिशत गिरी हांगकांग की अर्थव्यवस्था हांगकांग, कोरोना वायरस महामारी के कारण हांगकांग की अर्थव्यवस्था में पहली तिमाही के दौरान सालाना आधार पर 8.9 प्रतिशत की गिरावट आयी। यह किसी भी तिमाही में हांगकांग का 1974 के बाद का सबसे खराब प्रदर्शन है।

शेयर बंद अमेरिका- चीन के बीच तनाव बढ़ने से शेयर बाजार में बिकवाली, सेंसेक्स 2,000 अंक टूटा मुंबई, अमेरिका और चीन के बीच एक बार फिर तनाव बढ़ने से सोमवार को दुनियाभर के बाजारों में बिकवाली का जोर रहा। इसके परिणामस्वरूप बंबई शेयर बाजार में भी बिकवाली निकलने से सेंसेक्स 5.94 प्रतिशत की भारी गिरावट के साथ 2,002.27 अंक लुढ़क गया।

खेल हाकी महिला राशि भारतीय महिला हाकी टीम ने कोविड-19 से प्रभावित लोगों की मदद के लिए 20 लाख रुपये जुटाए बेंगलुरूः भारतीय महिला हॉकी टीम ने कोविड-19 महामारी के खिलाफ लड़ाई में मदद के लिए 20 लाख रुपये की राशि जुटाई है।

खेल तैराकी लीड विश्व विश्व तैराकी चैंपियनशिप मई 2022 तक स्थगित पेरिस, ओलंपिक खेलों के स्थगित होने के बाद विश्व तैराकी चैंपियनशिप को भी एक साल के लिए स्थगित किया गया है और इसका आयोजन अब जापान के फुकुओका शहर में 13 से 29 मई 2022 के बीच किया जाएगा। अंतरराष्ट्रीय तैराकी महासंघ (फिना) ने सोमवार को यह जानकारी दी।  

Web Title: Army Chief said- India will give a befitting reply to terrorist acts of Pakistan, read other special news

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे