सेना प्रमुख नरवणे ने अमेरिका के वरिष्ठ कमांडर के साथ बातचीत की

By भाषा | Published: July 29, 2021 07:51 PM2021-07-29T19:51:34+5:302021-07-29T19:51:34+5:30

Army Chief Naravane talks with senior US commander | सेना प्रमुख नरवणे ने अमेरिका के वरिष्ठ कमांडर के साथ बातचीत की

सेना प्रमुख नरवणे ने अमेरिका के वरिष्ठ कमांडर के साथ बातचीत की

नयी दिल्ली, 29 जुलाई सेना प्रमुख जनरल एम एम नरवणे ने बृहस्पतिवार को अमेरिका के विशेष अभियान कमान के कमांडर जनरल रिचर्ड डी क्लार्क के साथ बातचीत की जो द्विपक्षीय रक्षा एवं सुरक्षा सहयोग के विभिन्न प्रमुख पहलुओं पर ध्यान केंद्रित रही।

जनरल क्लार्क तीन दिवसीय भारत यात्रा पर हैं।

सेना ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘अमेरिका के विशेष अभियान कमान, यूएसएसओसीओएम के कमांडर जनरल रिचर्ड डी. क्लार्क ने जनरल एम एम नरवणे से मुलाकात की और आपसी हित के मुद्दों पर चर्चा की।’’

अधिकारियों ने कहा कि द्विपक्षीय रक्षा सहयोग के विभिन्न आयामों पर बातचीत में इसे और गहरा करने के तरीकों पर चर्चा हुई।

समझा जाता है कि जनरल नरवणे और जनरल क्लार्क ने अफगानिस्तान में उभरती स्थिति पर भी विचार-विमर्श किया।

जनरल नरवणे से मुलाकात से पहले अमेरिकी सैन्य अधिकारी ने राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की।

सेना ने कहा, ‘‘यह यात्रा दोनों देशों के बीच रक्षा सहयोग और सैन्य संबंधों को बढ़ाएगी।’’

साथ ही, जनरल नरवणे ने यूनान के सेना प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल चारलाम्पोस लालौसिस के साथ टेलीफोन पर बातचीत की। यह बातचीत भारत और यूनान के बीच रक्षा सहयोग पर ध्यान केंद्रित रही।

पिछले कुछ वर्षों में भारत-अमेरिका के रक्षा संबंध मजबूत हुए हैं।

पिछले साल अक्टूबर में, भारत और अमेरिका ने द्विपक्षीय रक्षा संबंधों को और बढ़ावा देने के लिए बेसिक एक्सचेंज एंड कोऑपरेशन एग्रीमेंट (बीसीए) किया था। यह समझौता दोनों देशों के बीच उच्च स्तरीय सैन्य प्रौद्योगिकी, रसद और भू-स्थानिक मानचित्रों को साझा करने का प्रावधान करता है।

दोनों देशों ने दो वर्ष बाद कम्युनिकेशंस कम्पैटेबिलिटी एंड सिक्युरिटी एग्रीमेंट (सीओएमसीएएसए) नामक एक अन्य समझौते पर हस्ताक्षर किए थे, जो दोनों सेनाओं के बीच अंतर-संचालन और अमेरिका द्वारा भारत को उच्चस्तीय प्रौद्योगिकी की बिक्री सक्षम बनाता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Army Chief Naravane talks with senior US commander

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे