थल सेनाध्यक्ष जनरल बिपिन रावत की प्रस्तावित जैसलमेर यात्रा रद्द

By भाषा | Updated: August 5, 2019 14:32 IST2019-08-05T14:32:06+5:302019-08-05T14:32:06+5:30

भारतीय सेना के दक्षिण कमान के तत्वावधान में जैसलमेर के मिलिट्री स्टेशन पर आयोजित यह अंतर्राष्ट्रीय सेना स्काउट मास्टर्स प्रतियोगिता का पांचवा संस्करण है।

Army Chief General Bipin Rawat's proposed Jaisalmer visit canceled | थल सेनाध्यक्ष जनरल बिपिन रावत की प्रस्तावित जैसलमेर यात्रा रद्द

थल सेनाध्यक्ष जनरल बिपिन रावत की प्रस्तावित जैसलमेर यात्रा रद्द

सेनाध्यक्ष जनरल बिपिन रावत सोमवार शाम को होने वाले सेना के अंतरराष्ट्रीय स्काउट मास्टर्स प्रतियोगिता कार्यक्रम के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे। रक्षा सूत्रों के अनुसार जैसलमेर के मिलिट्री स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन अब सेना के दक्षिण कमान के चीफ ऑफ स्टाफ लेफ्टिनेंट जनरल डी एस आहूजा और रूस के उप रक्षा मंत्री करेंगे।

सूत्रों ने बताया, ‘‘सेना प्रमुख उद्घाटन कार्यक्रम के लिये नहीं आ रहे हैं।’’ भारतीय सेना के दक्षिण कमान के तत्वावधान में जैसलमेर के मिलिट्री स्टेशन पर आयोजित यह अंतर्राष्ट्रीय सेना स्काउट मास्टर्स प्रतियोगिता का पांचवा संस्करण है। छह अगस्त से 14 अगस्त तक आयोजित होने वाली नौ दिवसीय प्रतियोगिता पांच चरणों में आयोजित की जायेगी।

प्रतियोगिता में भारत सहित अर्मेनिया, बेलारूस, चीन, कजाकिस्तान, रूस, सूडान, उज्बेकिस्तान की सेना की स्काउट मास्टर्स की टीम भाग ले रही हैं। इससे पहले के चार संस्करणों की प्रतियोगिता रूस में आयोजित की गई थी और इस बार यह कार्यक्रम भारत में आयोजित किया जा रहा है और यह पहला अवसर है जब भारत इस प्रतियोगिता में शामिल हो रहा है। 

Web Title: Army Chief General Bipin Rawat's proposed Jaisalmer visit canceled

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे