सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने कहा है कि एलओसी पार घुसपैठ की फिराक में 300 आतंकी तैयार बैठे हैं। कश्मीर मुद्दे के हल के लिए आतंकवाद और बातचीत साथ-साथ नहीं चल सकते। उन्होंने सालाना प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए ये बातें कही। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना जानबूझ कर आम नागरिकों को निशाना नहीं बनाती। इसके अलावा उन्होंने पाक और चीन सीमाओं पर स्थिति को बेहतर तरीके से संभालने का दावा किया।
थल सेना प्रमुख बिपिन रावत ने बृहस्पतिवार को कहा कि सेना ने चीन और पाकिस्तान से लगी सीमाओं पर बेहतर तरीके से स्थिति को संभाला है और चिंता का कोई कारण नहीं होना चाहिए। रावत ने अपने वार्षिक संवाददाता सम्मेलन में यह भी कहा कि जम्मू कश्मीर में स्थिति को और सुधारने की जरूरत है।
उन्होंने कहा, ‘‘जम्मू कश्मीर में शांति के लिए हम केवल समन्वयक हैं।’’ जनरल रावत ने कहा, ‘‘हमने उत्तरी और पश्चिमी सीमाओं पर स्थिति बेहतर तरीके से संभाली है।’’ उन्होंने कहा कि चिंता की कोई बात नहीं होनी चाहिए।