पाकिस्तान और चीन को भारतीय आर्मी चीफ नरवणे की चेतावनी, कहा- सर्दी हो या गर्मी LAC पर ऐसे ही डटे रहेंगे हमारे सैनिक
By अमित कुमार | Updated: January 12, 2021 13:50 IST2021-01-12T13:48:30+5:302021-01-12T13:50:54+5:30
Pakistan, China, terrorism, indian Army, Army Chief, LAC, Latest news : प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मीडियाकर्मियों से आर्मी चीफ जनरल एमएम नरवणे ने कई बातों का जिक्र किया। इस दौरान उन्होंने पाकिस्तान और चीन पर भी हमला बोला।

आर्मी चीफ जनरल एमएम नरवणे। (फोटो सोर्स- ट्विटर)
Pakistan, China, terrorism, indian Army, Army Chief, LAC, Latest news : आर्मी चीफ जनरल एमएम नरवणे ने बताया कि भारतीय जवान किसी भी हालात से निपटने को तैयार हैं। एमएम नरवणे ने पाकिस्तान और चीन को कड़े लहजे में चेतावनी देते हुए कहा कि हमारा बहुत स्पष्ट रुख है कि हम आतंकवाद को बर्दाश्त नहीं करेंगे।
पाकिस्तान और चीन मिलकर एक शक्तिशाली खतरा बन सकते हैं। लेकिन भारतीय जवान हर खतरे से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। इस समय पाकिस्तान और चीन दोनों ही फ्रंट पर भारत चुनौतियों का सामना कर रहा है। लेकिन इससे हम घबराने वाले नहीं है। नरवण ने कहा कि जब चीन की तरफ से लामबंदी हुई थी वो कोई नई बात नहीं थी।
नरवण ने पाकिस्तान को लेकर साफ की सैनिक की मंशा
अपनी बात को आगे जारी रखते हुए नरवण ने कहा कि सर्दी हो या गर्मी हम लोग ऐसे ही डटे रहेंगे, यही सरकार का निर्देश है। ईस्टर्न लद्दाख की तरह दूसरे इलाकों में जवान आमने-सामने नहीं हैं लेकिन हालात ठीक नहीं हैं। सेंट्रल कमांड और ईस्टर्न कमांड एरिया में तनाव ज्यादा है। चीन के बाद नरवण ने पाकिस्तान को लेकर भी अपनी मंशा साफ कर दी।
Pakistan and China together form a potent threat and the threat of collusivity cannot be wished away: Army Chief MM Naravane https://t.co/VrxrifD6oH
— ANI (@ANI) January 12, 2021
लगातार आतंकवादियों को आगे बढ़ा रहा पाकिस्तान
नरवणे ने कहा कि पाकिस्तान लगातार आतंकवादियों को आगे बढ़ा रहा है। आतंकवाद उनकी नेशनल पॉलिसी में शामिल है। हम आतंकवाद के प्रति जीरो टॉलरेंस रखते हैं. हम अपना जवाब देने के लिए सही वक्त और जगह चुनने का अधिकार रखते हैं। हम यह संदेश उन तक पहुंचाना चाहते हैं।