सेना दिवस पर पाकिस्तान को ललकारते हुए बोले बिपिन रावत सुधर जाए पाक नहीं तो समझा देंगे

By कोमल बड़ोदेकर | Published: January 15, 2018 12:13 PM2018-01-15T12:13:03+5:302018-01-15T12:38:01+5:30

सेनाध्यक्ष रावत ने कहा, पाकिस्तान की सेना घुसपैठियों की मदद करती है। अगर हमें मजबूर किया गया तो हम और मजबूती से कार्रवाई करेंगे।

Army chief Bipin Rawat gave edification to Pakistan on army day | सेना दिवस पर पाकिस्तान को ललकारते हुए बोले बिपिन रावत सुधर जाए पाक नहीं तो समझा देंगे

सेना दिवस पर पाकिस्तान को ललकारते हुए बोले बिपिन रावत सुधर जाए पाक नहीं तो समझा देंगे

70वें सेना दिवस के मौके पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित कर सेना प्रमुख बिपिन रावत ने पाकिस्तान को ललकारते हुए साफ शब्दों में कहा है कि सुधर जाओ नहीं तो सुधार देंगे। सेना दिवस के मौके पर नई दिल्ली में आयोजित परेड को संबोधित करते हुए सेनाध्यक्ष बिपिन रावत ने अपना भाषण देते हुए यह बात कही। 

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की सेना घुसपैठियों की मदद करती है। अगर हमें मजबूर किया गया तो हम और मजबूती से कार्रवाई करेंगे। पाकिस्तान की ओर से लगातार सीजफायर उल्लंघन किया जाता है। इससे पहले सेना दिवस पर तड़के पाकिस्तान की ओर से 6 आतंकियों ने घुसपैठ की कोशिश की थी जिसे भारतीय सेना ने नाकाम कर दिया।

उरी सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास सुरक्षा बलों ने घुसपैठ की नापाक  साजिश को नाकाम 6 आतंकवादियों को सेना ने मार गिराया है। इनमें से 5 आतंकियों के शव बरामद किए जा चुके है जबकि 1 आतंकी के शव की तलाश जारी है। 

बता दें कि भारतीय सेना हर साल को 15 जनवरी को भारतीय सेना दिवस मनाती है। 15 जनवरी 1949 को पहली बार फील्ड मार्शल (जनरल) केएम करियप्पा भारतीय सेना के कमांडर-इन-चीफ बने थे। करियप्पा इस पद को ग्रहण करने वाले पहले भारतीय थे। उन्होंने अंग्रेज जनरल सर फ्रांसिस बुचर से पदभार ग्रहण किया था। 







 

Web Title: Army chief Bipin Rawat gave edification to Pakistan on army day

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे