सेना ने1971 की जीत के 50 साल पूरे होने पर जश्न मनाया
By भाषा | Updated: February 4, 2021 20:39 IST2021-02-04T20:39:35+5:302021-02-04T20:39:35+5:30

सेना ने1971 की जीत के 50 साल पूरे होने पर जश्न मनाया
मुंबई, चार फरवरी भारतीय सेना की अहमदनगर छावनी ने हाल में विजय मशाल की मेजबानी की जिसे वर्ष 1971 में पाकिस्तान के साथ हुई लड़ाई में जीत के 50 साल पूरे होने के उपलक्ष में दिल्ली स्थित राष्ट्रीय युद्ध स्मारक से लाया गया था।
रक्षा मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को जारी बयान में कहा कि मशाल अहमदनगर के मैक्नाइज्ड इंफेंट्री रेजीमेंटल सेंटर (एमआईआरसी) लायी गयी जहां से यह बुधवार को बीजापुर के लिए रवाना हो गई।
विज्ञप्ति के मुताबिक सेना ने स्वर्णिम विजय वर्ष के उपलक्ष में अहमदनगर छावनी में 29 जनवरी से तीन फरवरी तक कई कार्यक्रम आयोजित किए।
बयान के मुताबिक वर्ष 1971 के जंग के सबसे वयोवृद्ध सैनिक लेफ्टिनेंट कर्नल अनंत गोखले मशाल की अगवानी के अवसर पर मौजूद थे, उनके अलावा ब्रिगेडियर वीएस राणा, वीएसएम कमांडेंट भी एमआईआरसी में मौजूद थे।
विज्ञप़्ति के मुताबिक इस समय एमआईआरसी में प्रशिक्षण ले रहे बांग्लादेश नेशनल आर्मी के दो अधिकारी भी कार्यक्रम में मौजूद रहे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।