जम्मू-कश्मीर के पुंछ में पुलिस अधिकारी के साथ मारपीट के मामले में सेना ने आंतरिक जांच शुरू की

By भाषा | Updated: June 20, 2021 20:35 IST2021-06-20T20:35:06+5:302021-06-20T20:35:06+5:30

Army begins internal probe into police officer's assault in Jammu and Kashmir's Poonch | जम्मू-कश्मीर के पुंछ में पुलिस अधिकारी के साथ मारपीट के मामले में सेना ने आंतरिक जांच शुरू की

जम्मू-कश्मीर के पुंछ में पुलिस अधिकारी के साथ मारपीट के मामले में सेना ने आंतरिक जांच शुरू की

जम्मू, 20 जून जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में जांच चौकी पर तैनात सेना के जवानों द्वारा कथित तौर पर एक पुलिस अधिकारी के साथ मारपीट के मामले में सेना ने आंतरिक जांच के आदेश दिए हैं। सूत्रों ने रविवार को यह जानकारी दी।

यह घटना शनिवार को पोशाना में उस समय हुई जब राजौरी पुलिस थाने के थाना प्रभारी निरीक्षक समीर जिलानी अपनी बीमार मां से मिलने कश्मीर जा रहे थे। जिलानी को मुगल रोड की चौकी पर तैनात सेना के जवानों ने रोका था।

सेना के एक अधिकारी ने कहा, '' उच्च अधिकारियों ने इस मामले में गंभीर संज्ञान लिया है और कानूनी कार्यवाही शुरू की गई है जिसमें सेना द्वारा आंतरिक जांच के आदेश देना शामिल है।''

उन्होंने कहा कि सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने प्रदेश की आवाम के प्रति एकजुटता और क्षेत्र में शांति एवं स्थरिता की अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Army begins internal probe into police officer's assault in Jammu and Kashmir's Poonch

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे