कश्मीर में घुसपैठ कर रहे दो पाकिस्तानी आतंकवादियों को सेना ने किया गिरफ्तार, पूछताछ जारी

By भाषा | Updated: September 3, 2019 08:05 IST2019-09-03T08:05:39+5:302019-09-03T08:05:39+5:30

Army arrested two Pakistani terrorists infiltrating Kashmir, interrogation continues | कश्मीर में घुसपैठ कर रहे दो पाकिस्तानी आतंकवादियों को सेना ने किया गिरफ्तार, पूछताछ जारी

पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा से लगी अग्रिम चौकियों और गांवों पर पाकिस्तान की तरफ से रविवार को मोर्टार के गोले दागे गए

Highlightsजम्मू-कश्मीर में घुसपैठ कर रहे दो पाकिस्तानी आतंकवादियों सेना ने किया गिरफ्तार दोनों आतंकवादियों से पूछताछ की जा रही है। 

सेना ने दो पाकिस्तानी आतंकवादियों को उस वक्त गिरफ्तार कर लिया, जब वे नियंत्रण रेखा से जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ कर रहे थे। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि नाज़नीन खोखर (25) और ख़लील अहमद कयानी (36) को पिछले हफ्ते गुलमर्ग की ऊपरी इलाके से सेना के जवानों ने पकड़ा था। उन्होंने बताया कि दोनों आतंकवादियों से पूछताछ की जा रही है। 

इससे पहले जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा से लगी अग्रिम चौकियों और गांवों पर पाकिस्तान की तरफ से रविवार को मोर्टार के गोले दागे गए और छोटे हथियारों से गोलीबारी की गई जिसमें सेना का एक जवान शहीद हो गया।

सेना के एक अधिकारी ने बताया कि पुंछ सेक्टर के शाहपुर-केरनी क्षेत्र में सीमा पार से हुई गोलीबारी में अग्रिम चौकी पर तैनात एक सैनिक शहीद हो गया। उन्होंने बताया कि विस्तृत विवरण की प्रतीज्ञा है।पाकिस्तान द्वारा यह संघर्ष विराम का उल्लंघन ऐसे समय किया गया है जब एक दिन पहले ही सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने पुंछ और राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा का दौरा कर जवानों से मुलाकात की थी और मौजूदा स्थिति के साथ ही व्हाइट नाइट कोर की संचालनात्मक तैयारियों की समीक्षा की थी।

इससे पहले जम्मू स्थित सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल देवेंद्र आनंद ने बयान में बताया था, “दोपहर बाद करीब एक बजे पाकिस्तान ने पुंछ सेक्टर में छोटे हथियारों से गोलीबारी की और मोर्टार से गोले दागे। भारतीय सेना ने इसका मुंहतोड़ जवाब दिया। अधिकारियों के अनुसार सीमा पर दोनों तरफ से भारी गोलीबारी हो रही थी और अंतिम समाचार मिलने तक जारी थी। ", 

Web Title: Army arrested two Pakistani terrorists infiltrating Kashmir, interrogation continues

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे