पंजाब में भारत-पाकिस्तान सीमा के समीप हथियारों का जखीरा और एक किलोग्राम हेरोइन बरामद

By भाषा | Updated: October 20, 2021 17:35 IST2021-10-20T17:35:53+5:302021-10-20T17:35:53+5:30

Arms and one kg heroin recovered near Indo-Pak border in Punjab | पंजाब में भारत-पाकिस्तान सीमा के समीप हथियारों का जखीरा और एक किलोग्राम हेरोइन बरामद

पंजाब में भारत-पाकिस्तान सीमा के समीप हथियारों का जखीरा और एक किलोग्राम हेरोइन बरामद

चंडीगढ़, 20 अक्टूबर पंजाब पुलिस और सीमा सुरक्षा बल ने तरन तारन जिले के खेमकरण इलाके में भारत-पाकिस्तान सीमा से पास से हथियारों का जखीरा बरामद किया। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि एक संयुक्त अभियान में पंजाब पुलिस और सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने हथियारों का जखीरा बरामद किया। इन हथियारों में 22 पिस्तौल, 44 मैगजीन और 100 गेला बारूद शामिल हैं।

अधिकारी ने बताया कि हथियारों के साथ एक किलोग्राम हेरोइन भी बरामद हुई। अधिकारी ने बताया कि धान के एक खेत में काले रंग के एक बैग में ये सामान रखे थे। कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) इकबाल प्रीत सिंह सहोता ने बताया कि पुलिस को हथियारों और हेरोइन की एक बड़ी खेप छुपाकर रखे होने की गुप्त जानकारी मिली थी। इसके बाद अमृतसर में 'काउंटर इंटेलिजेंस विंग' को घटनास्थल पर भेजा गया और बीएसएफ अधिकारियों के साथ एक तलाश अभियान की योजना बनाई गई।

एक आधिकारिक बयान के अनुसार प्राथमिक जांच के दौरान यह प्रकाश में आया कि पाकिस्तानी तस्करों का यह ‘छुपा और स्पष्ट’ प्रचलित तरीका है। इस खेप को उनके द्वारा भारतीय क्षेत्र में बाड़े के पार रखा गया, जिसे उनके भारतीय सहयोगी हासिल करनेवाले थे।

डीजीपी ने बताया कि अमृतसर में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी), स्वापक एवं मन:प्रभावी पदार्थ अधिनियम, आर्म्स अधिनियम और वित्तीय अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया। यह पहली बार नहीं है जब इस तरह की खेप को सीमापार से विभिन्न माध्यमों के जरिये यहां भेजा गया है। इस साल जून में भी बटाला से विदेश में निर्मित 48 पिस्तौल की खेप बरामद की गई थी। वहीं एक अन्य अभियान में ‘काउंटर इंटेलिजेंस विंग’ ने मध्य प्रदेश से 39 पिस्तौल बरामद की थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Arms and one kg heroin recovered near Indo-Pak border in Punjab

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे