पश्चिम बंगाल: सीएम ममता बनर्जी से मिलना चाहता हथियारबंद शख्स, कार लेकर घुसा मुख्यमंत्री के घर और फिर.., जानें
By आजाद खान | Updated: July 22, 2023 09:06 IST2023-07-22T08:45:48+5:302023-07-22T09:06:50+5:30
मामले में बोलते हुए कोलकाता पुलिस आयुक्त ने कहा है कि इस बात को ध्यान में रखते हुए कि सीएम ममता बनर्जी को जेड श्रेणी की सुरक्षा दी गई है, यह एक गंभीर चिंता की बात है।

फोटो सोर्स: ANI फाइल फोटो
कोलकाता: कोलकाता पुलिस ने एक हथियारबंद व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। इस शख्स पर हथियार के साथ पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के आवास के पास जाते समय गिरफ्तार किया गया है। यघ घटना शुक्रवार की है जब सीएम अपने आवास पर थीं।
पुलिस ने शख्स को गिरफ्तार कर उससे आगे की पूछताछ और कार्रवाई कर रही है। हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हुआ है कि वह किस कारण सीएम से मिलने उनके आवास के पास जा रहा था और पुलिस मामले की जांच में लगी है।
क्या है पूरा मामला
मामले में बोलते हुए पुलिस ने कहा है कि शुक्रवार को एक शख्स जिसकी पहचान शेख नूर अमीन के रूप में हुई है उसे सीएम के आवास की ओर जाते समय गिरफ्तार किया गया है। वह जिस गाड़ी में सीएम के घर की ओर जा रहा था उस कार में 'पुलिस' की स्टिकर लगाई हुई थी।
अधिकारी के अनुसार, शख्स काला कोट और टाई पहने हुआ था वह हाजरा रोड और हरीश चटर्जी स्ट्रीट के क्रॉसिंग पर ही था कि उसे वहां रोका गया और फिर उसे गिरफ्तार किया गया। पुलिस का कहना है कि पहले उसने अपना पता गलत बताया था फिर उसने बताया कि वह पश्चिम मेदिनीपुर का रहने वाला है।
कोलकाता पुलिस आयुक्त ने क्या कहा
मामले में बोलते हुए कोलकाता पुलिस आयुक्त ने कहा है कि "वह हथियार और कुकरी ले जा रहा था। उसके पास गांजा और बीएसएफ सहित विभिन्न एजेंसियों के पहचान पत्र भी पाए गए हैं। वह सीएम से मिलना चाहता था। जब वह हरीश चटर्जी स्ट्रीट में प्रवेश करने की कोशिश कर रहा था तो हमारे अधिकारियों ने उसे रोक लिया।"
उन्होंने कहा, "इस तथ्य को ध्यान में रखते हुए कि सीएम जेड श्रेणी की सुरक्षा प्राप्त व्यक्ति हैं, यह एक गंभीर मुद्दा है।"
पुलिस ने जब्त की कार, सुवेंदु अधिकारी ने की यह मांग
पुलिस ने कहा है कि शख्स ने शुरुआत में कहा है कि वह आनंदपुर इलाके से है, बाद में उसने दावा किया कि वह पश्चिम मेदिनीपुर का रहने वाला है। पुलिस ने आगे बताया कि शुरुआती जांच में यह पता चला कि अमीन पश्चिम मेदिनीपुर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के अलीगंज गांव का रहने वाला है।
मामले में एक अन्य अधिकारी ने बताया कि कोलकाता पुलिस के विशेष कार्य बल (एसटीएफ), विशेष शाखा और कालीघाट पुलिस थाने के अधिकारी उससे पूछताछ कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि काली कार जिसे अमीन चला रहा था उसे जब्त कर ली गई है।
उधर घटना पर चिंता व्यक्त करते हुए विपक्ष के नेता भाजपा के सुवेंदु अधिकारी ने कालीघाट पुलिस स्टेशन के प्रभारी अधिकारी और पुलिस आयुक्त को तत्काल हटाने की मांग की है।