भागलपुर हिंसाः केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे के बेटे ने किया सरेंडर, कही ये बात

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: April 1, 2018 01:01 IST2018-04-01T01:01:08+5:302018-04-01T01:01:08+5:30

अदालत ने शनिवार को अरिजीत शाश्वत की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी थी। 

Arijit Shashwat, son of Union Minister Ashwini Chaubey, surrenders in Bhagalpur violence case | भागलपुर हिंसाः केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे के बेटे ने किया सरेंडर, कही ये बात

भागलपुर हिंसाः केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे के बेटे ने किया सरेंडर, कही ये बात

भागलपुर( बिहार), 1 अप्रैलः भागलपुर हिसा मामले में फरार केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे के बेटे अरिजीत शाश्वत ने शनिवार देर रात सरेंडर कर दिया। भागलपुर की एक अदालत ने अरिजीत शाश्वत की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी थी। शाश्वत जिले में सांप्रदायिक हिंसा से संबद्ध एक मामले में गिरफ्तारी का सामना कर रहे थे। गिरफ्तारी के दौरान शाश्वत ने कहा कि मेरे खिलाफ झूठा केस दर्ज किया गया है। वो उच्च अदालत में याचिका दाखिल करेंगे।

इससे पहले भागलपुर के अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश कुमुद रंजन ने 38 वर्षीय शाश्वत की जमानत याचिका खारिज कर दी थी। शाश्वत के वकील वीरेश कुमार मिश्रा ने बताया कि अदालत ने एक पंक्ति का आदेश सुनाते हुए कहा कि अरिजीत शाश्वत की याचिका खारिज की जाती है। एक सप्ताह पहले अपने खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी होने के बाद शाश्वत ने अदालत का रुख किया था।


17 मार्च को दो समुदायों के बीच हिंसा भड़कने के संबंध में भागलपुर के नाथनगर पुलिस थाना में दर्ज एक प्राथमिकी में शाश्वत एवं आठ अन्य आरोपियों के नाम शामिल हैं, जिसके आधार पर उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया था। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लोगों को आगाह किया है कि वे सांप्रदायिक उन्माद विशेषकर सोशल मीडिया पर फैल रही अफवाहों से दूर रहें।

PTI-Bhasha Inputs

Web Title: Arijit Shashwat, son of Union Minister Ashwini Chaubey, surrenders in Bhagalpur violence case

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Biharबिहार