कोटा में नए हवाई अड्डे के लिए 1250 एकड़ भूमि आवंटन को मंजूरी

By भाषा | Updated: July 23, 2021 14:37 IST2021-07-23T14:37:07+5:302021-07-23T14:37:07+5:30

Approval for allotment of 1250 acres of land for new airport in Kota | कोटा में नए हवाई अड्डे के लिए 1250 एकड़ भूमि आवंटन को मंजूरी

कोटा में नए हवाई अड्डे के लिए 1250 एकड़ भूमि आवंटन को मंजूरी

जयपुर, 23 जुलाई मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कोटा में बिलकुल नए (ग्रीनफील्ड) हवाई अड्डे के लिए 1250 एकड़ भूमि निःशुल्क आवंटित करने की मंजूरी दी है और इसके लिए जिला कलेक्टर कोटा को निर्देश जारी किए गए हैं।

इस मंजूरी से कोटा में नए स्थान पर ग्रीनफील्ड हवाई अड्डे का काम काम शुरू हो सकेगा।

उल्लेखनीय है कि कोटा के वर्तमान हवाई अड्डे का विस्तार विभिन्न कारणों से संभव नहीं होने के कारण वहां नए स्थान पर ग्रीनफील्ड हवाई अड्डे की स्थापना का प्रस्ताव विचाराधीन था।

एक सरकारी प्रवक्ता के अनुसार मुख्यमंत्री गहलोत की पहल पर राज्य सरकार द्वारा किए गए निरंतर प्रयासों के बाद भारत सरकार के नागर विमानन मंत्रालय के साथ ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट की स्थापना पर सहमति बनी। केंद्र व राज्य सरकार के अधिकारियों द्वारा इस नए एयरपोर्ट के निर्माण व विस्तार के लिए भूमि का चिन्हीकरण करने के बाद मुख्यमंत्री ने निःशुल्क भूमि आवंटन के लिए मंजूरी प्रदान कर दी है।

प्रस्तावित हवाई अड्डे से राज्य में हवाई संपर्क का विस्तार हो सकेगा। इससे 'एजुकेशन हब' के रूप में विकसित हुए कोटा शहर तथा आस-पास के क्षेत्रों के विकास को गति मिलने के साथ ही लोगों को आवागमन में सुविधा होगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Approval for allotment of 1250 acres of land for new airport in Kota

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे