संप्रग-2 सरकार को गिराने की ‘साजिश’ रचने के लिए माफी मांगें प्रधानमंत्री और पूर्व कैग : कांग्रेस

By भाषा | Updated: November 7, 2021 18:52 IST2021-11-07T18:52:54+5:302021-11-07T18:52:54+5:30

Apologize to PM and former CAG for hatching a 'conspiracy' to topple UPA-2 government: Congress | संप्रग-2 सरकार को गिराने की ‘साजिश’ रचने के लिए माफी मांगें प्रधानमंत्री और पूर्व कैग : कांग्रेस

संप्रग-2 सरकार को गिराने की ‘साजिश’ रचने के लिए माफी मांगें प्रधानमंत्री और पूर्व कैग : कांग्रेस

गुवाहाटी, सात नवंबर कांग्रेस ने रविवार को मांग की कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पूर्व नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) विनोद राय, मनमोहन सिंह के नेतृत्व वाली संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग)-2 सरकार को कथित टूजी स्पेक्ट्रम घोटाले का इस्तेमाल कर गिराने की कथित साजिश में अपनी 'कुटिल भूमिका' के लिए देश से बिना शर्त माफी मांगें।

कांग्रेस प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने दावा किया कि हाल ही में कांग्रेस नेता संजय निरुपम से राय के माफी मांगने के साथ ही संप्रग सरकार को अस्थिर करने की साजिश का पर्दाफाश हो गया है। उन्होंने कहा कि राय ने टूजी स्पेक्ट्रम आवंटन पर कैग की रिपोर्ट में सिंह का नाम नहीं लेने के लिए दबाव डालने वाले सांसदों में से एक के रूप में गलत तरीके से निरुपम का नाम लेने के लिए माफी मांगी।

वल्लभ ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा, “संप्रग सरकार को गिराने की आपराधिक साजिश इस तरह से काफी बड़ी है। देश को पता होना चाहिए कि सच की पुष्टि हो चुकी है.... भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने हमारी सरकार को बदनाम करने की साजिश रची थी और विनोद राय इसमें एक पक्ष थे।”

उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, विनोद राय और अन्य सभी राष्ट्र से बिना शर्त माफी मांगें और साजिश में अपनी बेईमान भूमिका को स्वीकार करें।”

राय ने हाल ही में निरुपम द्वारा दायर मानहानि मामले के जवाब में उनसे बिना शर्त माफी मांगी थी। उन्होंने आरोप लगाया था कि निरुपम उन सांसदों में से एक थे जिन्होंने तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के नाम को टूजी स्पेक्ट्रम नीलामी पर सरकार की ऑडिट रिपोर्ट से बाहर रखने के लिए दबाव बनाना चाहा था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Apologize to PM and former CAG for hatching a 'conspiracy' to topple UPA-2 government: Congress

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे