तालिबान वाली टिप्पणी पर माफी मांगें महबूबा : भाजपा

By भाषा | Updated: August 22, 2021 22:56 IST2021-08-22T22:56:49+5:302021-08-22T22:56:49+5:30

Apologize Mehbooba on Taliban remarks: BJP | तालिबान वाली टिप्पणी पर माफी मांगें महबूबा : भाजपा

तालिबान वाली टिप्पणी पर माफी मांगें महबूबा : भाजपा

जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा वापस दिए जाने की मांग को लेकर महबूबा मुफ्ती द्वारा अफगानिस्तान पर तालिबान के नियंत्रण का संदर्भ देने की आलोचना करते हुए भारतीय जनता पार्टी ने रविवार को कहा कि पीडीपी अध्यक्ष को इस संबंध में माफी मांगनी चाहिए। भाजपा ने मांग की है कि इसकी जांच भी होनी चाहिए कि महबूबा का संगठन (तालिबान) के साथ कोई संबंध तो नहीं है। महबूबा पर नाराजगी जताते हुए भाजपा की जम्मू-कश्मीर इकाई के महासचिव और पूर्व एमएलसी विबोध गुप्ता ने कहा कि केन्द्र शासित प्रदेश अब उनके राजनीतिक ‘छल और पाखंड’ का शिकार नहीं बनेगा। उन्होंने कहा, ‘‘लोगों ने ध्रुवीकरण की राजनीति को पूरी तरह से नकार दिया है और बार-बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विचारों में अपना विश्वास जताया है।’’ गुप्ता ने महबूबा के ‘उच्छृंखल बयान’ की निंदा करते हुए कहा कि उन्होंने ‘‘आतंकवादी संगठन तालिबान और हमारे युवाओं के बीच तुलना करके’’ जम्मू-कश्मीर के युवाओं का अपमान किया है। उन्होंने कहा कि पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री को माफी मांगनी चाहिए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Apologize Mehbooba on Taliban remarks: BJP

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे